थाना चौरई ग्राम कुंडा में जुआ खेलने वाले 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह छिंदवाड़ा के द्वारा अवैध गतिविधियों में सलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरव तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चौरई निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर की टीम के द्वारा दिनांक 01/09/2024 को ग्राम कुंडा में सूचना मिली कि कुछ लोग बाजार चौक कुंडा में जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी श्याम पिता मारुति सोनी उम्र 39 साल,सुरेश पिता लखन मालवीय उम्र 62 साल, राधे पिता हेमू प्रजापति उम्र 32 साल, पदम पिता रूमलाल प्रजापति उम्र 57 साल, जित्तू पिता खेमू प्रजापति उम्र 24 साल, संजय पिता पप्पू कटारिया उम्र 35 साल सभी निवासी कुंडा थाना चौरई को पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 4500 रुपए,52 तास के पत्ते एवं पांच मोबाइल कीमती₹35000 के जप्त किए गए हैं । सभी आरोपियों को दोबारा जुआ ना खेलने की शपथ दिलाई गई है । सभी आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर पृथक से बीएनएसएस की कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर थाना प्रभारी चौरई, सहायक उप निरीक्षक हिरेसी नागेश्वर,शरद मालवी संतोष सोनी आरक्षक सतीश बघेल, राजूभारती, योगेश मालवी,सागर चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है