सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।प्रसिद्ध गोटमार मेले के अयोजन के लिए चिकित्सा संबंधी तथा ट्रैफिक व्यवस्था के विषय में कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा।दिनांक 3 सितम्बर 2024 दिन मंगलवार को पांढर्णा में गोटमार मेले का आयोजन होना है उक्त आयोजन के समय ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रहे तथा एम्बुलेंस का मूवमेंट ठीक से हो सके इसके लिए कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक ने ट्रेफिक पॉइंट्स पर लगने वाला स्टाफ तथा एम्बुलेंस के ड्राइवर्स की ब्रीफिंग की गई उनको परिचालन सम्बन्धी सावधानियां बताई गई. ट्रैफिक ड्यूटी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त दिवस को केवल एम्बुलेंस एवम ऑन ड्यूटी अधिकारियों के वाहनों को ही आतंरिक क्षेत्र में प्रवेश दें।
सभी अधिकारिओं एवम कर्मचारियोंसे अपेक्षा की, कि बारिश को दृष्टिगत रखते हुए रेनकोट साथ में रखें. मेले के दृष्टिगत चार मेडिकल कैम्प शासकीय राजेन्द्र प्राथमिक शाला सावरगांव, झण्डा चौक सावरगांव, मारूति मंदिर गुजरी चौक पांढुर्णा एवं सामुदायिक भवनचंडी माता मंदिर पांढुर्णा के पास बनाए जा रहे हैं. इन मेडिकल कैंपों से वाहन किन रूट्स के माध्यम से हॉस्पिटल जायेंगे इस संबंध में मौके पर जाकर जानकारी प्राप्त की गई।
एम्बुलैंस के वाहन चालकों को भी भी क्षेत्र भ्रमण करा कर जानकारी दी गई है। चिकित्सा संबंधी व्यस्था सुगम बनाने तथा घायल होने पर उपचार शीघ्र किया जा सके इसके लिए अधिक संख्या में एम्बुलैंस तथा मेडिकल स्टाफ लगाया जा रहा है। मेला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सीएमओ नगर पालिका उपस्थित रहे। उनके द्वारा कंट्रोल रूम के स्थान का अवलोकन कराते हुए कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षकको जानकारियां दी, कलेक्टर ने उन्हें निर्देशित किया कि साफ सफाई एवम प्रकाश व्यवस्था उचित प्रकार से कीजाए।
व्यवस्थाओं का जायजा लेते समय एडिशनल एसपी नीरज सोनी, एसडीओपी तथा टी आई पांढुरना उपस्थित रहे। मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी पांढुर्णा दीपेंद्र सलामे ने मेडिकल कैंप के विषय में जानकारी दी। जो अस्थाई मेडिकल कैम्प बनाए जा रहे हैं वहां पर प्राथमिक उपचार किया जायेगा एवम आवश्यक होने पर तत्काल एम्बुलैंस के माध्यम से हॉस्पिटल भेजा जाएगा। अयोजन के समय घायलों का इलाज पहली प्राथमिकता होगी।