Home MORE आईजी जबलपुर जोन पहुंचे जिला पांढुरना

आईजी जबलपुर जोन पहुंचे जिला पांढुरना

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुरना।जबलपुर जोन के आईजी अनिल सिंह कुशवाह पहुंचे जिला पांढुरना बता दे की शुक्रवार की सुबह आईजी अनिल सिंह कुशवाह जिला मुख्यालय थाना परिसर पहुंचे जहां परेड एवं सलामी के दौरान जिले के समस्त पुलिस बल के साथ बैठक लेकर उनकी समस्या का निराकरण किया उसे दौरान पत्रकारों से बातचीत में जल्द पांढुर्णा जिले को भी बड़ी-बड़ी सौगातें प्राप्त होगी साथ ही पुलिस जवानों के लिए नए भवन निर्माण पुलिस लाइन का निर्माण एसपी कार्यालय का निर्माण सहित पांढुर्णा थाना अंतर्गत कई अधिक सुविधाएं आने वाले समय में प्राप्त होगी साथ ही वृक्षारोपण कर एक सुंदर संदेश दिया गया वह गोटमार स्थल जाकर बारीकी से निरीक्षण किया गया इन अधिकारियों की रही मौजूदगी आईजी अनिल सिंह कुशवाह डीआईजी सचिन अतुलकर पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक एसडीओपी सहित समस्त थाना प्रभारी की मौजूदगी रही।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें