Home MORE स्कूल शिक्षा विभाग के अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग जारी…

स्कूल शिक्षा विभाग के अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग जारी…

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।स्कूल शिक्षा विभाग में अतिशेष शिक्षकों की कमी वाली शालाओं में पद-स्थापना के संबंध में काउंसलिंग हो रही है। काउंसलिंग की कार्यवाही 28 अगस्त, 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी चिन्हित काउंसलिंग स्थल महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल छिंदवाड़ा में प्रात: 10 बजे से शुरू हो गई जो देर शाम तक जारी रही। काउंसलिंग के लिए 10 कमरों में व्यवस्था बनाई गई है इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं।विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में संख्या मान और विषय मान के हिसाब से अतिशेष शिक्षकों की स्थिति एजुकेशन पोर्टल पर प्रदर्शित की गई है। जिलों में वर्ग-3 श्रेणी के समस्त रिक्त पदों की सूची को प्रमाणित करने के बाद काउंसलिंग स्थल के सूचना-पटल पर चस्पा किये जाने के लिये कहा गया है।

छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले के लगभग 505 चिन्हित अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग हो रही है स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिलो के 534 रिक्त पदों वाली स्कूलों की सूची,और अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की है

सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें