सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा (चौरई) पुलिस ने जुंआ खेलने वाले के विरूध्द कार्यवाही करते हुये नगदी रकम 23500 रूपये, 03 नगमोटर साईकिल, 05 नग मोबाईल सहित कुल 218500 रूपये की संपत्ति किया जप्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा अवैध रूप से अवैध गतिविधियो में संलिप्त व्यक्तियो के विरूध्द कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये है । इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई सौरव तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौरई दिलीप पंचेश्वर एवं पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक 27/08/24 को ग्राम सीतापार में कुछ लोग अवैध रूप से जुंआ खेल रहे है पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की गयी आरोपीगण हरीश ठाकुर,दारा सिंह वर्मा,कृष्णकुमार वर्मा,अशोक चंद्रवंशी,सुनील जैन,शेख बजीर पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते एवं नगदी रकम 23500 रूपये , आरोपीगणो की 03 नग मोटर साईकिल एवं 05 नग मोबाईल सहित जप्त किया गया है । आरोपीगणो के विरूध्द जुंआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी । आरोपियो के विरूध्द आपराधिक रिकार्ड की छानबीन कर वैधानिक कार्यवाही की जाती है ।
आरोपीगण:- 1 हरीश पिता तकदीर सिंह ठाकुर उम्र 48 साल निवासी सीतापार
2. दारा सिंह पिता दादूलाल वर्मा उम्र 35 साल निवासी सीतापार
3.कृष्णकुमार पिता मुंशीराम वर्मा उम्र 39 साल निवासी कुरचाढाना
4.अशोक पिता मेहतू चंद्रवंशी उम्र 44 साल निवासी मोरखा 5.सुनील पिता अभय कुमार जैन उम्र 50 साल निवासी वार्ड क्र.04 चौरई
6.शेख बजीर पिता शेख खैराती मुसलमान उम्र 44 साल निवासी मोरखा
जप्त संपत्ति- 1. 52 ताश के पत्ते 2.नगदी 23500 रूपये,3.मोटर साईकिल 03 – 150000 रूपये 4.मोबाईल कुल- 05 नग – कीमती 45000 रूपये कुल जप्त संपत्ति- 218500 रूपये
महत्वपूर्ण भूमिका – निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर, सउनि शैलेष ठाकुर.संतोष सोनी,आर.628 दिनेश यादव, आर. राजू भारती, प्रकाश साहू, रोहित ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही ।