जुन्नारदेव में तीन दबंग मनचलो ने की छेड़खानी, गिरफ्तार
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/ जुन्नारदेव दबंगो का आतंक जुन्नारदेव । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत निजी संस्था की लैब अस्सिस्टेंट के साथ नगर के 03 दबंगो ने पंचशील कॉलोनी में रेस्ट हाउस के सामने छेड़छाड़ की। तीनों युवकों ने युवती से सरेआम छेड़छाड करने की कोशिश की और अपने वाहन को युवती के सामने जबरन खड़ा कर रास्ता रोक दिया। युवती के साथ उसकी बहन भी थी। इसी बीच कॉलोनी वासी भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद युवक वहां से भाग गए। युवती की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में निजी संस्था में कार्यरत लैब असिस्टेंट युवती को नगर के तीन युवक वार्ड क्रमांक 10 निवासी आयनिस चौकसे उर्फ विक्की चौकसे राजा एवम, रोहित द्वारा छेड़छाड़ करते हुए रास्ता रोका गया जिसकी शिकायत युवती द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा रात्रि में ही तीनों मनचले युवकों को थाने लाया गया था।युवतियो की सूचना पर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया है और वैधानिक कार्यवाही की गई है। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने राजा यदुवंशी, आयनिस चौकसे और रोहित आम्रवंशी के खिलाफ धारा ७८ (१) (आई), ७९, १२६ (२), ३(५) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों मनचलों को गिरफ्तार कर लिया हैइस मामले में टीआई राकेश बघेल का कहना है कि युवतियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पीडिता का प्रेक्टिकल था। प्रेक्टिकल देकर लौटने पर उसने शिकायत की है
पीडिता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन के साथ जुन्नारदेव में रहकर पढ़ाई कर रही है। २२ अगस्त की रात दोनों बहनें प्रेक्टिकल फाइल लेने बुक डिपो गई थी स्कार्पियो सवार वार्ड क्रमांक 10 निवासी २५ वर्षीय आयनिस चौकसे उर्फ विक्की पिता जितेंद्र चौकसे, २४ वर्षीय राजा पिता सुरेश यदुवंशी, १९ वर्षीय रोहित पिता नरेश आमरवंशी ने गाड़ी अड़ाकर उनका रास्ता रोका और छेड़छाड़ की है। दोनों बहनें बदमाशों से बचने सरकारी अस्पताल के अंदर चली गई थी। अस्पताल के गार्ड ने दोनों बहनों को उनके घर तक पहुंचाया
छिंदवाड़ा- तामियाबिजली विभाग के प्राइवेट ठेकेदार का काम करते हुए 25 फिट के खंभे की डीपी से गिरे युवक की मौत
जुन्नारदेव विधानसभा अंतर्गत श्रीझोत ग्राम में बिजली के प्राइवेट ठेकेदार का काम करते समय खंभे में लगी डीपी से जामई निवासी युवक हेमंत नामक युवक अचानक खंभे से गिर गया जिन्हें गंभीर हालत में तामिया हॉस्पिटल लेकर आए जहा डॉक्टरों में घायल युवक का चेकअप करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।















