सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:युवाओं और टीनेज् बच्चों में मोटरसाइकिल स्टंट का क्रेज लगातार देखने को मिल रहा है ये युवा शौक के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं ।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक युवक एवं युवती मोटरसाइकिल पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं । वीडियो में एक युवक एवं युवती का जोड़ा छिंदवाड़ा नागपुर स्टेट हाईवे इमलीखेड़ा अंडरपास पर मोटरसाइकिल स्टंट करता नजर आ रहा है । यह वीडियो वैलेंटाइन डे का बताया जा रहा है। स्टंट करते समय युवक ने तो हेलमेट पहना था लेकिन युवती ने हेलमेट भी नहीं पहना था । आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग अपने शौक के लिए किस हद तक अपनी जान से खेल जाते हैं ।
इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी सुरेश सिंह का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इन लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में कार्यवाही की जाएगी ।