मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद अमरवाड़ा के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा: नगरपालिका अमरवाड़ा कर्मचारियों ने रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरवाड़ा के समक्ष उपस्थित होकर आयुक्त महोदय नगरीय प्रशासन एवं विकास म०प्र०भोपाल,कलेक्टर / परियोजना अधिकारी छिन्दवाड़ा, संयुक्त संचालक महोदय नगरीय प्रशासन एवं विकास जबलपुर संभाग जबलपुर ,प्रदेश अध्यक्ष नगरीय निकाय संघ म०प्र०भोपाल, जिला अध्यक्ष नगरीय निकाय संघ छिन्दवाड़ा के नाम ज्ञापन सोंपा।
कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की दिनांक 10 अगस्त 2024 दिन शनिवार को कार्यकम स्थल बारात घर मे लाडली बहना योजना एवं पट्टा वितरण कार्यकम किया जा रहा था उक्त कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी परिषद अमरवाड़ा के साथ कुछ उपद्रवियों ने अभद्र व्यवहार किया है, भविष्य में किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारियो के साथ उपद्रवियो के व्दारा अभद्र व्यवहार न किया जाये इस हेतु जिन लोगो ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया है उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है कार्यवाही न किये जाने की दशा मे निकाय कर्मचारियो व्दारा अनिश्चितकालीन हड़ताल हेतु बाध्य होना पडेगा, जिसकी सम्पूर्ण जबावदारी शासन प्रशासन की होगी कृपया उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर अतिशीघ्र न्यायोचित कार्यवाही की जावे ताकि नगरीय निकाय का कर्मचारी निर्भिक होकर अपने कार्यों का सम्पादन स्वतंत्र रूप से कर सके ।