Home CITY NEWS पीएम श्री KV 1 मे हुई संभाग स्तरीय कार्यशाला

पीएम श्री KV 1 मे हुई संभाग स्तरीय कार्यशाला

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।संभाग स्तरीय स्नातकोत्तर शिक्षक (वाणिज्य) विषय सह सामग्री संवर्धन कार्यशाला पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.१, छिंदवाड़ा में आज दिनांक 12/08/2024 को संभाग स्तरीय स्नातकोत्तर शिक्षक (वाणिज्य) “विषय सह सामग्री संवर्धन कार्यशाला” का आयोजन किया गया। इस 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 12/08/2024 से 14/08/2024 तक किया जाएगा।इस कार्यशाला के निदेशक हरि प्रसाद धारकर, प्राचार्य, पीएम श्री के.वि.क्र.1, छिंदवाड़ा एवं सह-निदेशक अमित दाहिया, पीएम श्री के.वि. पन्ना ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का आरंभ किया गया। इस 3 दिवसीय कार्यशाला में जबलपुर रीजन के अलग अलग विद्यालयों से आए कुल 19 स्नातकोत्तर शिक्षको (वाणिज्य) ने भाग लिया।

इस कार्यशाला में संसाधक के रूप में नम्रता सिन्हा, पीजीटी(वाणिज्य),के.वि. सीओडी, जबलपुर और तेज कुमार भारद्वाज, पीजीटी(वाणिज्य),एसईसीएल धनपुरी ने आज की इस कार्यशाला में सभी शिक्षकों को वर्तमान पाठयक्रम और प्रश्न-पत्र में हुए बदलाव के बारे में अवगत करवाया गया। इस कार्यशाला निदेशक हरि प्रसाद धारकर जी ने सभी शिक्षको को शत-प्रतिशत परिणाम कैसे लाए एवं परीक्षा में कम स्कोर करने वाले विद्यार्थियों को शुरुआत से चिन्हित किया जाए, उनके ऊपर विशेष ध्यान दिया जाए और पिछले वर्षों के सैंपल पेपर्स की सहायता से से बच्चों को प्रैक्टिस कराई जाए आदि दिशानिर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षक मिलकर विद्यार्थियों के लिए संभावित प्रश्नों का भंडार तैयार करेंगे जिससे परीक्षा में उन्हें सहायता मिल सके।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें