डिब्बे में खुले पाये गये टिटनेस वैक्सीन (एड्सॉरबेड) के इंजेक्शन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा : नगर में पुराना पॉवर हाउस के पास स्थित न्यू अपना फार्मा की जाँच के दौरान दुकान में एक थर्माकोल के डिब्बे में टिटनेस वैक्सीन (एड्सॉरबेड) बैच नंबर – A0135022 के 600 इंजेक्शन रखे पाये गये ।
उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ.चौरसिया ने बताया कि टिटनेस वैक्सीन (एड्सॉरबेड) के इंजेक्शन के संबंध में दुकान मालिक से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये इंजेक्शन फ्रंटियर स्टोर्स जबलपुर से क्रय किये गये हैं और ट्रांसपोर्ट से माल आते समय दवाइयों का कार्टून फट जाने से कोल्ड चेन मेंटेन नहीं हो पाई है, इसलिये ये इंजेक्शन वापस भेजने के लिये रखे हुये हैं । इस संबंध में फ्रंटियर स्टोर्स जबलपुर से पत्राचार के माध्यम से जानकारी लेने पर प्रकरण की जाँच में पाया गया कि फ्रंटियर स्टोर्स जबलपुर द्वारा न्यू अपना फार्मा छिंदवाडा को विक्रय किये गए टिटनेस वैक्सीन (एड्सॉरबेड) इंजेक्शनो की ट्रांसपोर्ट के दौरान कार्टून फट जाने से कारण कोल्ड चैन मेन्टेन नहीं हुई है, इसलिये ये इंजेक्शन विक्रेता को वापस भेजे जाते हैं तो उनका पुन: बाजार या किसी अन्य क्रेता को विक्रय किये जाने की संभावना हो सकती है और इनका उपयोग मरीजों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने की संभावना के दृष्टिगत औषधि निरीक्षक की उपस्थिति में आज टिटनेस वैक्सीन (एड्सॉरबेड) बैच नंबर – A0135022 के 600 इंजेक्शन को तोड़कर नष्ट किया गया ।