सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा –राज्य सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित होने वाले छिंदवाड़ा का नाम रोशन करने वाले छोटी बाजार निवासी प्रशांत पितले बहुत ही होनहार और तीक्ष्ण बुद्धि के छात्र हैं उनके पिता मधुकर पितले और माता मेघा पितले और भाई चंद्रकांत ने मेहनत मजदूरी कर बड़ी आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी इन्हें पढ़ाया लिखाया और प्रशांत ने दिन-रात मेहनत करके कोचिंग की तैयारी पढाकर अपना जीवन यापन किया। 2019 से ये निरंतर राज्य सेवा मुख्य परीक्षा लिख रहे हैं। बचपन से ही कठिन परिश्रम करने वाले प्रशांत बिना किसी कोचिंग के परीक्षाएं दे रहे थे ।
राज्य सेवा आयोग के रिजल्ट में मेरिट सूची में इनका चयन हुआ और वे टैक्सेशन ऑफिसर बन चुके हैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मित्रों को देते हैं उनका सपना है कि वह आगे चलकर एसडीएम बने ब्राह्मण परिवार से इस बेटे ने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और उन्हें निश्चित सफलता मिलती है जिसका जीवंत उदाहरण प्रशांत पितले है। अभिभावक संघ, सुगम मानस मंडल, रामलीला मंडल, ब्रह्म समाज की ओर से बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की गई