Home CITY NEWS पीएम श्री केवी 1 छिंदवाड़ा में द्वितीय पाली के अलंकरण समारोह का...

पीएम श्री केवी 1 छिंदवाड़ा में द्वितीय पाली के अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा : शैक्षणिक क्षेत्र सत्र 2024 25 के लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 छिंदवाड़ा की द्वितीय पाली में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिप्रसाद धारकर द्वारा कक्षा दसवी की सुदीक्षा डेहरिया एवं अनुराग पवार को सेशे पहनाकर, बैज लगाकर एवं विद्यालय ध्वज प्रदान कर स्कूल कैप्टन की जिम्मेदारी सौंपी गई. इनके साथ कक्षा दसवी के ही नारायणी शेरके और कार्तिक पवार को स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन जबकि कक्षा नौवी के मनु वर्मा और हर्षित चौरे को स्कूल वाइज कप्तान चुना गया. कक्षा दसवी से ही शिवाजी हाउस के प्रगति चौरे और उदय यादव , रमन हाउस के अलीशा खान और आयुष नागवंशी , टैगोर हाउस पूजा नगरे और कुशंक विश्वकर्मा वहीं अशोक सदन से प्रांजल भाड़े और अभिराज चौरसिया हाउस कप्तान बनाए गए.

इसके साथ ही विद्यालय के प्राथमिक विभाग में कक्षा पांचवी की गरिमा पवार और जय पटेल विद्यालय कैप्टन जबकि काव्य सक्सेना और तेजश्व विद्यालय स्पोर्ट्स कप्तान नियुक्त किए गए. कक्षा पाँचवी की योगिता और आरव पहाड़े विद्यालय वाइस कैप्टन नियुक्त किये गए. जबकि शिवाजी हाउस के कक्षा पांचवी के अर्नव ठाकुर और कल्पना विश्वकर्मा टैगोर हाउस के अन्य देशमुख और रिशिका अशोका हाउस के दायित्व और कुमुद चौरे जबकि रमन हाउस के लक्ष्य और ख्याति कप्तान बनाए गए. इस अवसर पर नवनियुक्त विद्यालय कप्तान जय पटेल के द्वारा स्वयं सहित सभी कप्तानों को शपथ दिलवाई गई. विद्यालय प्राचार्य श्री धारकर द्वारा इस अवसर पर बनाए गए विभिन्न कप्तानों को बधाई एवं उनके कार्यकाल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की. उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों ने इन चुने हुए विद्यार्थियों पर जो विश्वास व्यक्त किया है उन्हें इस पर खरा उतरने का प्रयत्न करना चाहिए। एक बार शिखर पर पहुंचना कोई बड़ी उपलब्धि नहीं मानी जानी चाहिए बल्कि असली उपलब्धि तो लंबी अवधि तक शीर्ष पर बने रहना है। इन चुने गए विद्यार्थियों को अन्य विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल की तरह कार्य करना होगा, उन्हें अपने मजबूत कंधों पर विद्यालय के मान सम्मान को ऊंचा रखने की जिम्मेदारी उठानी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का चयन विद्यालय कैप्टन और अन्य कप्तान के लिए नहीं हो सका है वे सब भी विद्यालय कप्तान बनने के सर्वथा योग्य है भले ही आज वे कैप्टन नहीं बन सके हम परंतु भविष्य में और बड़ी उपलब्धि निश्चित ही उनका इंतजार कर रही है.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शांतिलाल, धनराज खरपुसे, पंकज शर्मा , पूजा उपाध्याय, अमिता सक्सेना, स्वाति अविनाश , यशोदा , अमिता सक्सेना , नीरज कुमार वर्मा , यश प्रताप सिंह तोमर, इत्यादि ने सराहनीय योगदान प्रदान किया/