Home CITY NEWS अवैध कॉलोनी मामले में एक और एफआईआर दर्ज…

अवैध कॉलोनी मामले में एक और एफआईआर दर्ज…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा की सीमा अंतर्गत मौजा सिवनी प्राणमोती स्थित भूमि खसरा नं. 47/2/1/1/1 रकबा 1.591 हेक्टेयर भूमि पर भू स्वामी दुर्जन पंद्राम पिता किसनलाल पंद्राम द्वारा विकास की अनुमति लिए बिना अपने स्वामित्व की भूमि को छोटे छोटे भूखण्डो मे विभक्त कर उक्त भूखण्डों को विक्रय कर अनाधिकृत कालोनी का निर्माण किया गया। इस कृत्य हेतु जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर संबंधित के विरुद्ध कुंडीपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

श्री कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर निकाय सीमा में स्थित पशुवध गृहों एवं मॉस बिक्री की दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश जारी

म०प्र० शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय के आदेश द्वारा 15/08/2024 दिन गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस एवं दिनांक 26/08/2024 दिन सोमवार को श्री कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर निकाय सीमा में स्थित पशुवध गृहों एवं मॉस बिक्री की दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश जारी किये है।शासन आदेश के परिपालन नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा पंजीकृत मांस, मटन एवं मछली विक्रेताओं को उक्त दिनांक पर अपनी मॉस मछली मुर्गा मुर्गी विक्रय की दुकाने बंद रखे तथा किसी भी प्रकार को पशुवध न करने हेतु निर्देश दिए गए हैं । यदि उक्त तिथियों निरीक्षण के दौरान मांस आदि विक्रय करते पाये जाने पर संबंधित विक्रेता पर शासन व्दारा निर्धारित मापदण्ड के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें