सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:विज्ञान के प्रति बच्चों में सकारात्मक दृष्टिकोण, आकर्षण, चिंतन और स्टार्ट अप के उद्देश्य से समर्पित संस्थाओं एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल काउंसिल ऑफ यंग सांइटिस्ट, रमन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन गुजरात, नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर सांइटिस्ट और श्री रविंद्र नाथ टैगोर एजुकेशन फाउंडेशन मुकाम के संयुक्त तत्वाधान में गत 11 व 12 फरवरी को मुकाम नोखा (राजस्थान) में 2 दिवसीय तृतीय इंडिया साइंस टेक्नोलॉजी फेस्टिवल संपन्न हुआ जिसमें देश के 21 राज्यों के 256 विद्यार्थियों और 46 शिक्षकों ने सहभागिता की। साइंस की स्टोरी टेलिंग, साइंस्टीन रोल प्ले, इन्नोवेटिव साइंस मॉडल प्रदर्शनी, इन्नोवेटिव शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शन जैसी प्रतियोगिताओं के साथ ही विज्ञान के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले देश के 12 शिक्षकों को नेशनल बेस्ट साइंस टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें मध्यप्रदेश से चयनित एकमात्र शिक्षिका डॉ.अभिलाषा जैन भांगरे को देश के जाने-माने वरिष्ठ वैज्ञानिक इंडियन प्लेनेटरी सोसाइटी के अध्यक्ष एवं खगोल शास्त्री मुंबई डॉ.जे.जे.रावल, वरिष्ठ वैज्ञानिक नई दिल्ली डॉ.चंद्रमोहन नौटियाल, इसरो अहमदाबाद के डॉ.दिलीप भट्ट, मैथ्स गुरु ऑफ इंडिया इंजीनियर श्री बी.एन.राव और डॉ.निशांत मल्होत्रा द्वारा नेशनल बेस्ट साइंस टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि शिक्षिका डॉ.अभिलाषा जैन भांगरे मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के ग्राम खजरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं ।
शिक्षिका डॉ.अभिलाषा जैन भांगरे ने बताया कि गुरु जंभेश्वर जी महाराज बिसनोई की पावन स्थली और संत रामानंद पीठाधीश मुकाम के सानिध्य में आयोजित विज्ञान के इस महाकुंभ में अनेक विज्ञान संचालकों, गणित गुरू, मणिपुर के पद्मभूषण व भारत भूषण से सम्मानित डॉ.ए.के.सिंह, गूगल गुरु 6 वर्षीय गुरु उपाध्याय और चुरू राजस्थान के सिर्फ़ 5 वीं कक्षा पास, परंतु एरोप्लेन व इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाले बजरंग जाट जैसे व्यक्तित्व से मिलने का अवसर मिला । अध्यात्म विज्ञान और संस्कृति के समन्वय का अनूठा आयोजन भारत के गणित संत डॉ.चंद्रमौली जोशी और आर.एन.डी.एजुकेशन फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री राकेश ज्याणी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन चौथे नेशनल साइंस टेक्नो फेस्टिवल का फ्लेग गुजरात जामनगर के डॉ.जे.के.थेसियो को राजस्थान स्टेट डायरेक्टर मोहनराम ईनाणिया ने आई.एस.टी.एफ.2024 के आयोजन की मेजबानी सौंपकर किया। डॉ.अभिलाषा जैन भांगरे की इस उपलब्धि पर परिवार जन, शिक्षाविदों और सभी शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।