Home MORE सनातन संस्कृति का अपमान सहन नहीं करूंगा: देवकीनंदन ठाकुर

सनातन संस्कृति का अपमान सहन नहीं करूंगा: देवकीनंदन ठाकुर

रिस्तो को खत्म कर रही वेब सीरीज

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:पोला ग्राउंड में चल रही शिव महापुराण कथा वक्ता देवकीनंदन ठाकुर जी ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि मैं सनातन संस्कृति का अपमान सहन नहीं करुगा सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सनातन यात्रा 17 फरवरी को छिंदवाड़ा मै निकली जाएगी

आने वाली पीढ़ी को वैब सीरीज के मध्य से गलत कंटेंट दिखा कर रिश्ता की मर्यादा खत्म की जा रही है सरकार को वैब सीरीज पर लगाम लगाना चाहिए ।मै रामायण जलाने वाले का विरोध करता हूं जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र बनाना हमारा संकल्प हैं हमे पुरातन परंपरा का निर्वहन करना चाहिए ।

महाराज श्री ने अपनी प्रेस वार्ता में सनातन को टारगेट कर नीचा दिखाने का जो प्रयास किया जा रहा है देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है उसका पुरजोर विरोध करते हुए सनातनीयों को अपने धर्म की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होने की जरूरत है महाराज श्री ने राजनीतिक दलों को यह स्पष्ट किया कि हमारे देश में लाखों मुद्दे हैं जिन को उठाया जा सकता है किंतु सनातन को सनातन धर्म को मुद्दा बनाना गलत है आज हिंदू धर्म हिंदू समाज किसी के बरगलाने में नहीं आने वाला है अगर कोई सनातनी सनातन धर्म का अपमान करेगा तो उससे उसका नुकसान ही होगा राजनीतिक लोगों को जब तक उस धर्म का ज्ञान ना हो उस धर्म के विषय में नहीं बोलना चाहिए हमारे देश का इतिहास जो बच्चों को पढ़ाया जा रहा है सनातन संस्कृति को छोड़कर पढ़ाया जा रहा है जबकि हिंदू सनातन धर्म भगवान राम और कृष्ण और उनके वंशजों तक का इतिहास हमारे सनातन धर्म में प्रमाण मिलता है उसे इतिहास में क्यों नहीं बताया गया है। शिव महापुराण कथा के आयोजक साहू परिवार के विवेक साहू बंटी ने अधिक से अधिक लोगों को दशहरा मैदान में आयोजित शिव महापुराण कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।