Home CITY NEWS अमरवाड़ा मे होगा दिव्यांग स्वावलंबन केंद्र भवन का निर्माण:कमलेश प्रताप शाह

अमरवाड़ा मे होगा दिव्यांग स्वावलंबन केंद्र भवन का निर्माण:कमलेश प्रताप शाह

अमरवाड़ा में सांसद,विधायक निधि से बनेगा दिव्यांग केंद्र

312 दिव्यांगो को इलेक्ट्रिक ट्राईसायकिल एवं उपकरण वितरित

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजना के अंतर्गत अमरवाड़ा में दिव्यांगजनों को 312 इलेक्ट्रिक ट्राईसाईकिल एवं कैलीपर्स तथा अन्य उपकरण वितरित किए गए I स्वावलंबन केंद्र तथा आसरा एल्यूमीनि संस्था अमरवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश शाह के मुख्य आतिथ्य मे एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बारात घर में संपन्न हुआ| इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजा कमलेश शाह ने कहा की सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए संकल्पित है विधानसभा अमरवाड़ा के प्रत्येक जरूरतमंद को सहायता मिलेगी। दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक ट्राईसाईकिल और अन्य उन्नत उपकरण निशुल्क प्रदान किया जा रहे हैं और उन्हें अन्य हर सहायता उपलब्धकराई जाएगी विधायक कमलेश शाह ने दिव्यांग स्वावलंबन केंद्र अमरवाड़ा के भवन निर्माण हेतु सांसद विधायक निधि प्रदान करने की घोषणा की ।

आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजन आमजनमानस सहित नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति तिवारी, भाजपा नेता टीकाराम चंद्रवंशी, नितिन तिवारी,दीपक नेमा,मंडल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, शैलेन्द्र पटेल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नविता चौरसिया,सुभाष चाचड़ा,बालकृष्ण साहू,सतीश संतु साहू, नवीन जैन, भूपसिंह पटेल, नगरपालिका सभापति श्रीमती संजू सूर्यवंशी, विनोद साहू,आरिफ शाह, नीतू पटेल,कल्पना साहू,अर्पित श्रीवास्तव, राजकुमार बरकड़े, जनपद सदस्य संतोष वर्मा, निलेश साहू,प्रहलाद सूर्यवंशी,धनपाल शाह,गोविंद बघेल, अतुल यादव, अभिनव परिहार,शरद सेन स्वावलंबन केंद्र प्रमुख मुकेश मालवी उपस्थित रहे ।