चौरई पुलिस ने 06 आरोपियों से नगदी रकम व तीन मोटर सायकिल तथा तीन मोबाइल सहित, कुल संपत्ति 2 लाख 81 हजार रुपये किया बरामद
पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री द्वारा अपराधों के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये हैं,जिसमें छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन “थर्ड आई”चलाया जा रहा हैं जिसमें शहर / ग्रामीण क्षेत्र एवं मुख्य स्थानों, चौराहो, प्रमुख मार्गो पर लगे सीसीटीव्ही कैमरो से नियंत्रण प्राप्त किया गया जिससे अपराधियों की धरपकड़ में लगातार सुविधा प्राप्त हो सके । ऑपरेशन “थर्ड आई”के अंतर्गत शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में जनसहयोग से कैमरे लगाये जा रहे हैं । मुख्य आमजन मानस व्यक्तियों का सीसीटीव्ही फुटैज खंगालने में व अपराधियों की धरपकड़ करने में सहयोग मिल रहा हैं, फलस्वरुप संपत्ति संबंधी अपराधों पर माल संपत्ति व आरोपियों को पकड़ने में ऑपरेशन “थर्ड आई” की विशेष भूमिका हैं ।
विगत दिनों थाना चौरई में दो अलग-अलग मामले जिसमें
प्रथम घटना क्रम में प्रार्थी राकेश पाल पिता राधेश्याम पाल उम्र 30 साल निवासी धनोरा गोसाई थाना कुंडीपुरा ने रिपोर्ट लेख कराया की दिनांक 07/07/24 के रात्रि करीब 01.15 बजे छिंदवाड़ा से अपने घर ग्राम धनोरा गोसाई आते समय रेलवे ब्रिज में रोड ग्राम चोरगांव के पास पहुचा तभी दो मोटर साइकिल से अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकल के सामने आकर चाकू अड़ा दिए और जेब में रखें मोबाइल एवं 3000 रूपए छीन लिए हैं, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 600/ 24 धारा 309(4) B.N.S. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
द्वितीय घटना क्रम प्रार्थी विशाल पिता मदन मोहन मिश्रा उम्र 37 साल निवासी राजपाल चौक छिंदवाड़ा ने रिपोर्ट लेख कराया की दिनांक 20/07/24 के रात्रि करीब 01.40 बजे अपने साथी यमुना प्रसाद शर्मा के साथ शिव मंदिर सिहोरामाल से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे तभी दो मोटर साइकिल से अज्ञात व्यक्ति सामने आकर मोटर साइकिल अड़ा दिए और बोले की अपने पास जो भी सामान रखा हो निकलो तब एक मोटर साइकिल वाले ने मेरे जेब से मोबाइल एवं 3000/- रू. तथा मेरे साथी से मोबाइल एवं 1500/- रू. छीन लिए हैं, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 594/24 धारा 309(4) B.N.S. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपीगणो व माल की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र तलाश एवं गिरप्तारी कर प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने के दिशा निर्देश दिये गये । इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई सौरव तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौरई दिलीप पंचेश्वर, थाना प्रभारी कुंडीपुरा निरीक्षक मनोज बघेल, पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु दो 02 अलग अलग पुलिस टीम का गठन कर तकनीकी संसाधनो ,सायबर सेल एवं छिंदवाडा शहर से चौरई के आने जाने वाले मुख्य मार्गो में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो की फुटैज को बारीकी से खंगालकर एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियो की तलाश की जिसमें घटना के आरोपी अतुल सराठी, अंकित सरेयाम, सौरभ सोनी, अभिषेक साहू एवं दो अन्य साथी के पूछताछ में बताये कि दिनांक 19/07/24 को आरोपी अंकित सरेयाम ने फोन कर सभी को बुलाया कि मेरा जन्म दिन है सभी लोग रात्रि 10.00 बजे हनुमान मंदिर पोआमा में इकट्ठे हुए और मेरी मोटर साईकिल और मेरे साथी की मोटर साईकिल पर सभी लोग बैठकर सिवनी हाईवे रोड तरफ आये और सभी ने एकजुट होकर योजना बनाई कि अपने पास पैसा नही है चलो किसी को लूट लेते है । सभी मोटर साईकिल से सिवनी रोड रामेश्वर पूजाधाम सिहोरा आये और रामेश्वर पूजाधाम मंदिर में रूके वही खडे होकर बातचीत करने लगे तभी सिवनी तरफ से करीब 01.30 बजे एक मोटर साईकिल पर सवार दो लोग धोती कुर्ता पहने हुये आते दिखाई दिये जो देखने में पंडित की तरह लग रहे थे, पंडित लोग कुछ देर मंदिर में रूके और मोटर साईकिल से बैठकर छिंदवाडा तरफ जाने लगे तभी हम सबने पंडित लोगो का मोटर साईकिल से पीछा कर छिंदवाडा रोड तरफ अंधेरे में पहुंचे और मोटर साईकिल सामने अडा कर पंडित लोगो के पास रखे मोबाईल एवं नगदी 4500 रूपये छीन लिये और सभी ने पैसो का आपस में बांट लिये ।
आरोपीगणो के द्वारा इसके पहले दिनांक 07/07/24 को भी इसी प्रकार से रात्रि में 01.30 बजे सिहोरा रामेश्वर मंदिर के पास एक मोटर साईकिल वाले से भी एक मोबाईल एवं 3000/- रूपये नगदी छीने थे, उन पैसो को भी सभी ने बराबर-बराबर बांट लिये थे ।
घटनाक्रम के आरोपीगण क्रमशः 1. अतुल पिता सुरेश सराठी उम्र 18 साल निवासी वार्ड क्र.48 पोआमा थाना देहात , 2. अंकित पिता बारेलाल सरेयाम उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र.48 पोआमा थाना देहात , 3. सौरभ पिता सुरेश सोनी उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र.48 पोआमा थाना देहात, 4. अभिषेक पिता जीवनलाल साहू उम्र 20 साल निवासी चांदनी चौक गुरैया थाना देहात एवं 02 विधि उल्लघंन्नकर्ता बालको से विवेचना के दौरान बारीकी से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर सभी ने घटना कारित करना स्वीकार किये और बताये कि कि पैसे कमाई का कोई साधन नहीं हैं, शौक पूरे करना है इसी के कारण पैसो की आवश्यकता के चलते सभी दोस्तो ने एक जुट होकर घटना को अंजाम दिये है । आरोपीगणो से कुल नगदी 6000 रूपये, 03 मोबाईल फोन कीमती 25,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 03 नग मोटर साईकिल कीमती 2,50,000/- रूपये, (कुल कीमती माल संपत्ति 2 लाख 81 हजार रुपये) बरामद कर सभी आरोपीगणो को विधिवत् गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया जाता हैं ।
गिरफ्तार आरोपीगण:- 1.अतुल पिता सुरेश सराठी उम्र 18 साल निवासी वार्ड क्र.48 पोआमा थाना देहात 2.अंकित पिता बारेलाल सरेयाम उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र.48 पोआमा थाना देहात 3. सौरभ पिता सुरेश सोनी उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र.48 पोआमा था देहात 4. अभिषेक पिता जीवनलाल साहू उम्र 20 साल निवासी चांदनी चौक गुरैया थाना देहात 5. दो विधि उल्लघंनकर्ता बालक, बरामद संपत्ति :- 1. नगदी 6,000/- रूपये 2. 03 मोबाईल कीमती 25,000/- रूपये 3. तीन मोटर साईकिल कीमती 2,50,000/- रूपयेकुल कीमती संपत्ति 2 लाख 81 हजार रुपये का बरामद किया गया, भूमिका:– थाना प्रभारी चौरई निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर, थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल, सउनि शैलेष ठाकुर, मनोज रघुवंशी, शेख असगर अली, अशोक श्रीवास्त्री, प्र.आर. गोपाल साहू, आर. सतीश बघेल, राजू भारती, राजकिशोर बघेल, रोहित ठाकर, जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, सायबर सेल आरक्षक आदित्य रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।