Home CITY NEWS कलेक्टर ने किया तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोर्ट उमरेठ का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोर्ट उमरेठ का औचक निरीक्षण

राजस्व महाभियान 2.0 के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में आज 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक “राजस्व महा-अभियान 2.0” चलाया जा रहा है। कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले में भी आज से राजस्व महाभियान 2.0 की शुरुवात हो चुकी है। अभियान के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों, जिन्हें ‘किसान सम्मान निधि’ नहीं मिल रही है या फिर अन्य कोई कठिनाई है, सभी प्रकार की राजस्व अभिलेख त्रुटियों के कारण से जो भी हितग्राही बचे हैं, उनका नाम जोड़ा जाएगा। साथ ही राजस्व न्यायालयों में लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा और जनता के हित का पूरा ध्यान रखते हुए अभियान के माध्यम से उनकी कठिनाइयों को दूर किया जाएगा।

अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए कलेक्टर श्री सिंह आज भ्रमण पर जिले के अनुविभाग परासिया पहुंचे और तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोर्ट उमरेठ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व के लंबित प्रकरणों का अवलोकन व समीक्षा करते हुए अभियान के अंतर्गत सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का तत्परता के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने और नक्शा-खसरा की असमानता को समय सीमा में ठीक कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम परासिया पुष्पेंद्र निगम, तहसीलदार उमरेठ मोनिका विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार उमरेठ रवींद्र पारधी और तहसील व नायब तहसीलदार कार्यालय का स्टाफ उपस्थित था।

कलेक्टर श्री सिंह ने किया फसलों का निरीक्षण व कृषकों से संवाद’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने गुरुवार को उपसंचालक कृषि जितेन्‍द्र कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिकों और अन्य जिला अधिकारियों के साथ विकासखंड परासिया की तहसील उमरेठ के ग्राम रिधोरा, छावडीकला और बीजकवाड़ा के कृषकों के खेतों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम रिधोरा के कृषक जयपाल पवार, रामकृष्ण पवार एवं अन्य स्थानीय कृषकों से सीधा संवाद किया एवं कृषक श्री जयपाल पवार एवं श्री रामकृष्ण पवार के खेतों में लगी हरी खाद वाली फसलों में सन व रामतिल की फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषकों ने बताया कि इन फसलों का उपयोग हरी खाद के रूप में किया जा रहा है, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहे और यह हरीखाद वाली फसलें अच्छी भू-सुधारक होती हैं। यहां के कृषक रामकृष्ण पवार ने अदरक के साथ फरास फसल को अंतर्वर्ती फसल के रूप में लगाकर नवाचार किया है, जिसका भी कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण किया।

उमरेठ तहसील के अंतर्गत आर.के.नर्सरी के संचालक पवन पवार के साथ भी कलेक्टर ने सीधा संवाद किया और ग्राम छाबड़ीकला के कृषक श्री गिरजा प्रसाद पवार, जिन्होंने 15 एकड़ में स्वीट कॉर्न मक्का फसल लगाई है, उसका भी अवलोकन किया । ग्राम बीजकवाडा के प्रगतिशील कृषक गुरुप्रसाद पवार, जिन्होंने 50 एकड़ में स्वीट कॉर्न मक्का फसल को लगाया है, उसका भी कलेक्टर ने अवलोकन किया।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्तर पर बने नाडेप टांको का भी निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम पंचायत रिधोरा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधे भी लगाए। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री सिंह, उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ.आर.सी.शर्मा, उप संचालक पशुपालन डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, के.व्ही.के. छिंदवाड़ा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.डी.के. श्रीवास्तव, क़ृषि वैज्ञानिक डॉ.एस.के अहिरवार, अनुविभागीय अधिकारी क़ृषि श्री प्रमोद सिंह उट्टी, नायब तहसीलदार परासिया श्री रवींद्र पारधी, वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी श्री विनायक नागदेवने, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी, बी.टी.एम.श्री अमित बघेल, सहायक पशु चिकित्सक श्री संजय इनवाती, ए.ई.ओ. श्री जी.एस.वाडिवा, श्री आर.के.सलामे, आर.एच.ई.ओ.श्री डेहरिया, श्री सल्लाम, श्री उइके सहित क्षेत्रीय पटवारी एवं सचिव के साथ ही ग्राम के कृषक उपस्थित थे।

ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन की अंतिम तिथि 31 जुलाईउपार्जन के लिये स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि आज छिन्दवाड़ा/ / उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की समर्थन मूल्य पर उपार्जन किये जाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 शासन स्तर से निर्धारित की गई है। किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उडद विक्रय के लिये स्लॉट बुक कराना अनिवार्य है, जिसके बाद ही किसान अपनी उपज बेचने के लिये पात्र हो सकेंगे। उन्होंने जिले के किसानों से अपील की है कि मूंग, उड़द विक्रय के लिये स्लॉट की बुकिंग 19 जुलाई 2024 तक करा लें। अंतिम तिथि के बाद स्लॉट बुकिंग नहीं करा सकेंगे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिसूचित फसलों का बीमा कराने के निर्देश,फसल बीमा कराये जाने के लिये शासन द्वारा अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2024 की हल्कावार, तहसीलवार एवं जिलावार अधिसूचित की जाने वाली फसलों की सूची राजपत्र 06 जून 2024 में एवं खरीफ 2024 व रबी 2024-25 में प्रति हेक्टेयर बीमित राशि की अधिसूचना भी मध्यप्रदेश के राजपत्र 30 अप्रैल 2024 में प्रकाशित की जा चुकी है।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये हैं कि प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार जिले के ऋणी/अऋणी कृषकों का खरीफ फसल 2024 के लिये फसल बीमा कराये जाने के लिये शासन द्वारा अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है । उन्होंने बताया कि खरीफ मौसम 2024 के लिये अधिसूचित फसल धान सिंचित की बीमित राशि 36800 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 736 रूपये प्रति हेक्टेयर, धान असिंचित की बीमित राशि 22500 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 450 रूपये प्रति हेक्टेयर, सोयाबीन की बीमित राशि 31600 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 632 रूपये प्रति हेक्टेयर, मक्का की बीमित राशि 36700 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 734 रूपये प्रति हेक्टेयर, बाजरा की बीमित राशि 18000 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 360 रूपये प्रति हेक्टेयर, तुअर की बीमित राशि 42000 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 840 रूपये प्रति हेक्टेयर, ज्वांर की बीमित राशि 30100 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 602 रूपये प्रति हेक्टेयर, कोदों-कुटकी की बीमित राशि 15000 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 300 रूपये प्रति हेक्टेयर, मूंगफली की बीमित राशि 39200 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 784 रूपये प्रति हेक्टेयर, तिल की बीमित राशि 29000 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 580 रूपये प्रति हेक्टेयर, कपास की बीमित राशि 46400 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 1856 रूपये प्रति हेक्टेयर, मूंग की बीमित राशि 28100 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 562 रूपये प्रति हेक्टेयर और उड़द की बीमित राशि 24300 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 486 रूपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है।

उन्होंने जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर और कॉमन सर्विस सेंटर के सभी संचालकों को खरीफ फसल 2024 के लिये अधिक से अधिक संख्या में अऋणी कृषकों को प्रोत्साहित कर निर्धारित समय में फसलों का बीमा कराते हुये प्रतिदिन की कम्पाईल प्रगति उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास छिन्दवाड़ा के ई-मेल ddagrichi@mp.gov.in में भेजना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं।