Home CITY NEWS तामिया में गरीबों को सर्वर डाउन होने से नहीं मिल पा रहा...

तामिया में गरीबों को सर्वर डाउन होने से नहीं मिल पा रहा है राशन

👉 तामिया राशन दुकान पर सर्वर डाउन

👉 गरीबों को नहीं मिल पा रहा राशन

👉 सर्वर ठीक होने की भी जानकारी नहीं

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।तामिया में गरीबों को सर्वर डाउन होने के कारण राशन नहीं मिल पा रहा है, उपभोक्ता बीते तीन दिनों से पीडीएस दुकानों के चक्कर लगा रहा। थंब मशीन सर्वर डाउन होने के कारण चल नहीं पा रही है और मशीन के न चलने से राशन नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। सर्वर कब ठीक होगा, यह भी कंफर्म नहीं है।

पीडीएस दुकानों पर राशन पर्याप्त है लेकिन थंब मशीन नहीं चलने के कारण उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जा रहा। इस मामले में सेल्समैन राकेश ने बताया सर्वर डाउन होने के कारण राशन नहीं दे पा रहे हैं। उपभोक्ता दुकान के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते। अधिकारियों को बता दिया है,सर्वर कब तक डाउन रहेगा, पता नहीं।उपभोक्ता राजाराम, हीरालाल, बंशीलाल ने बताया कि हम घर और मजदूरी का काम छोडकर आ रहे हैं। तीन दिन हो गए, घंटों यहां बैठने के बाद भी राशन नहीं मिला। राशन के कारण मजदूरी का नुकसान हो रहा है।

पूरे विकासखंड में यही है हाल स्थिति यह है कि तामिया विकासखंड की सभी उचित मूल्य की दुकान एवं उपभोक्ता भंडारो में हजारो उपभोक्ताओ को प्रतिदिन इसी प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन प्रदेश स्तर के प्रशासनिक अधिकारी इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है और सर्वर को सुधारने पर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।गरीबों को समय पर निशुल्क राशन नहीं मिलने से उन्हें परिवार चलाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। गरीब उपभोक्ताओं ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द सिस्टम में सुधार की मांग की है।