Home CITY NEWS शासकीय आई.टी.आई. छिंदवाड़ा में आयोजित कैंपस ड्राइव में 207 युवाओं का चयन

शासकीय आई.टी.आई. छिंदवाड़ा में आयोजित कैंपस ड्राइव में 207 युवाओं का चयन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ 18 जुलाई 2024/ संस्था के प्लेसमेंट अधिकारी शिव कुमार सनोडिया ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिंदवाड़ा के नोडल प्राचार्य श्री सी.बी.उईके के मार्गदर्शन में आज सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कैंपस ड्राइव में लगभग 290 आई.टी.आई. उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में अध्यनरत् प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया, जिसमें ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद 70 उत्तीर्ण एवं 137 अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थीयों को शुभकामनाएं दी गई।

जिले में अभी तक 348.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज छिंदवाड़ा/ जिले की औसत वर्षा 1059 मि.मी. है तथा जिले में अभी तक 348.6 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 487.9 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 18 जुलाई को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 25.4 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 18 जुलाई को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान तहसील छिंदवाड़ा में 03, मोहखेड़ में 62.2, तामिया में 50, अमरवाड़ा में 45, चौरई में 04, हर्रई में 15.4, बिछुआ में 42, परासिया में 3.1, जुन्नारदेव में 33.2, चांद में 17.8 और उमरेठ में 4.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाड़ा में 283.5, मोहखेड़ में 495.8, तामिया में 361, अमरवाड़ा में 490.8, चौरई में 352.6, हर्रई में 256.6, बिछुआ में 405.8, परासिया में 263.9, जुन्नारदेव में 247.2, चांद में 456 और उमरेठ में 224.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें