Home MORE महाराज श्री देवकीनंदन ठाकुर शिवमहापुराण का महा शुभारंभ

महाराज श्री देवकीनंदन ठाकुर शिवमहापुराण का महा शुभारंभ

शिवमय हुआ छिंदवाड़ा उमड़ा जनसैलाब
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा-रामलीला दशहरा मैदान छिंदवाड़ा मैं शिव महापुराण कथा का शुभारंभ आचार्य देवकीनंदन ठाकुर महाराज के श्री मुख से शुरू हो गई है रोज दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक महाराज श्री प्रवचन करेंगे कथा 9 फरवरी को कलश यात्रा से प्रारंभ होकर 19 फरवरी तक 10 दिन चलेगी।

आज महाराज श्री ने अपने मुखारविंद से शिव महापुराण कथा सुनने बैठने से पहले सर्वप्रथम एक चीज का विशेष ध्यान रखने की बात कही जब भी आप कथा सुनने बैठे तो सर्वप्रथम शिव महापुराण को व्यास पीठ को प्रणाम करें कथा सुनने खाली हाथ ना बैठे हाथ में पुष्प कुछ ना कुछ लेकर बैठे और अहम के साथ सर पर पगड़ी बांधकर ना बैठे कथा में पान सुपारी ना चबाएं जो ऐसा करता है उसे दोष लगता है इसका दंड मिलता है अतः मन लगाकर कथा सुनने से बहुत पुण्य होता है जिससे पीढ़ियां तर जाती है

श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन पूजा श्री साहू परिवार के द्वारा कराया जा रहा है साहू परिवार के नरेंद्र साहू ,विवेक बंटी साहू जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,नवीन साहू के अनुसार इस विशाल आयोजन की तैयारी शहर के समस्त धार्मिक सामाजिक संगठनों के साथ शहर के स्वयंसेवक भाइयों एवं बहनों के सहयोग एवं सहभागिता से सफल बनाने के लिए तत्पर है।
श्री विवेक बंटी साहू जिला अध्यक्ष भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार
श्री शिव महापुराण का पुनीत कार्यक्रम इस प्रकार होगा

कथा का महाआयोजन 9 फरवरी श्री साहू निवास से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई

*10 फरवरी शिव महापुराण कथा का महत्व
*11 फरवरी आदि शिवलिंग पूजा की विधि का व्याख्यान
*12 फरवरी नारद मोह ,कुबेर चरित्र का वर्णन
*13 फरवरी सती संध्या देवी की कथा और शिव विवाह की महिमा

*14 फरवरी पार्वती प्राकट्य महोत्सव
*15 फरवरी श्री गणेश प्राकट्य जन्म महोत्सव
*16 फरवरी त्रिपुरासुर वध जालंधर उद्धार की कथा
*17 फरवरी शिव अवतार की कथाएं
*18 फरवरी द्वादश ज्योतिर्लिंग का महत्व
*19 फरवरी को समापन हवन एवं महाप्रसाद भंडारा के कार्यक्रम आयोजित होंगे

कथा का लाइव श्रवण करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://www.youtube.com/live/ld7WSgHpnI8?feature=share