सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: जुन्नारदेव के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांगा खेड़ा कट्टा नदी के पास अभी अभी कुछ समय पहले अचानक बोलेरो वाहन में आग लग गई जिसके कारण वाहन जलकर खाक हो गया वाहन में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है किसी को कोई जनहानि नहीं हुई है परंतु आग जलने से दहशत का माहौल बन गया है स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई है आग बुझाने का प्रयास किया गया परंतु आग की लपटें इतनी तेज थी जिससे वाहन धू-धू कर जल कर खाक हो गया तामिया पुलिस घटनास्थल पहुंची।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://youtube.com/shorts/iBIdrTEDPN0?feature=share
रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित बचाया
सौसर के ग्राम सावली में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक अधेड़ उम्र की महिला ने अचानक लगभग 70 फिट गहरे कुएं में छलांग लगा दी, वही महिला कुएं में कूदने के बाद कुएं में मोटर पम्प के पाइप को पकड़े रही जिसकि सूचना सौसर पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुची जहां ग्रामीण की मद्त से महिला का घण्टो तक रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया महिला का नाम बिना बरमय्या बताया जा रहा है जिसका मानसिक संतुलन ठीक नही है जो मंडला के धौरगाव की रहने वाली है और चमत्कारीक श्री हनुमान मंदिर जाम सावली में अपना इलाज करवाने आई है और किराए के मकान मे रहती है, इनके परिवार से पुलिस सम्पर्क कर रही ज्ञात हो कि यह मंदिर में मानसिक रोगी व भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोगो की संख्या यहाँ बढ़ती जा रही है ,इन मानसिक रोगीयो पर परिवार वालो के ध्यान नही देने से मन्दिर से निकलकर यह ग्रामीण क्षेत्र मे आये दिन भटकते नजर आते हैं और हादसों का शिकार भी हो जाते है