Home CITY NEWS छिंदवाड़ा : एक ही गांव के 30 से ज्यादा लोग बीमार,डॉक्टरों की...

छिंदवाड़ा : एक ही गांव के 30 से ज्यादा लोग बीमार,डॉक्टरों की टीम पहुंची गांव

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

एक ही गांव के 30 से ज्यादा लोग सर्दी जुखाम और बुखार… ग्रामीणों ने बताया कि एक ही घर मे तीन से चार लोग बीमार मिलेंगे, हाथ पैर जकड़न अमरवाड़ा के तेदनी गांव का मामला डॉक्टरों की टीम में गांव का निरीक्षण किया,लोगों को दी दवाइयां

सतपुड़ा एक्सप्रेस-छिंदवाड़ा । ब्लॉक अमरवाड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम तेदनी गांव में लगभग 30 अधिक लोगों बीमार हैं किसी को बुखार और जुखाम होने के कारण पैरों में जकड़न हो रही है ऐसे लगभग 15 से 20 परिवार है जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं हालांकि मेडिकल टीम को सूचना मिलते ही मेडिकल टीम गांव पहुंची और स्थिति की पूरी जांच पड़ताल की गई तो गांव के लोग बीमार है लेकिन कुछ लोगों का मलेरिया चेक किया तो नेगेटिव निकला है डाक्टर की टीम गांव में जांच शुरू कर रही हैं मीडिया से चर्चा करते हुए ग्रामीणों बृजेश यादव ने बताया कि 10 से 15 मिनट में ही बीमार हो रहे हैं चलने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है पैर में जकड़न आ रही है जिससे चलने में परेशानी हो रही है इस गांव में लगभग 25 से 30 लोग बीमार हैं लगभग 4 से 5 दिनों से ऐसे हालात बने हुए हैं अगर एक घर में एक बीमार है तो सभी लोग बीमार हो जा रहे हैं,-डॉ भरत उसरेठ ने बताया गांव के कुछ लोग बीमार होने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही गांव में मेडिकल टीम के साथ निरीक्षण किया तो कुछ लोगों को फीवर जॉइंट में तकलीफ सामने आई है कुछ लोगों का मलेरिया टेस्ट किया है लेकिन नेगेटिव रिपोर्ट आई है ग्रामीणों को दवाइयां दी गई हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें