मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त एवं लाडली बहना योजना, प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के गैस रीफिल अनुदान व पेंशन के हितग्राहियों को जून माह की किस्त का हुआ अंतरण जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर देखा गया राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा आज टीकमगढ़ जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 81 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त की 1630 करोड़ रुपए से अधिक की राशि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों को 1574 करोड़ रुपए से अधिक की राशि, प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंतर्गत गैस 450 रुपए में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के तहत 24 लाख से अधिक बहनों को 41 करोड़ रुपए से अधिक अनुदान एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 55 लाख हितग्राहियों को 330 करोड़ रुपए से अधिक की माह जून 2024 की किस्त का अंतरण किया। जिसमें छिंदवाड़ा जिले की 12 तहसीलों के 201773 किसानों को वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त की राशि 40 करोड़ 35 लाख 46 हजार रुपए, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 398431 लाडली बहनों को 47 करोड़ 86 लाख 80 हजार 950 रुपए की 14वीं किस्त की राशि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर रीफिल के लिए 76419 उपभोक्ताओं को 01 करोड़ 45 लाख 29 हजार 557 रुपए की राशि और सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत 12 तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 139814 हितग्राहियों को 2558.11 लाख रुपए की राशि प्रदाय की गई है।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी हितग्राहियों द्वारा जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर देखा व सुना गया। वेबकास्ट लिंक के माध्यम से भी हितग्राही कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला स्तर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखने व सुनने की व्यवस्था कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में की गई थी, जिसमें कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, एडीएम श्री के.सी.बोपचे, अतिरिक्त मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पी.राजौरिया, एसडीएम श्री सुधीर जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.मोनिका बिसेन, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री पुष्पेंद्र पांडेय सहित अन्य अधिकारी, हितग्राही कृषक, लाड़ली बहनें और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राही उपस्थित थे।