**सात दिन बाद निगम करेगा कार्यवाही*
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा द्वारा 48 वार्डों में शिविरों के माध्यम से समग्र ई केवायसी का कार्य प्रगतिरत है। जिसमें प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य की समग्र ई केवायसी की जा रही है परन्तु समग्र पोर्टल में दर्ज विभिन्न आईडी धारकों द्वारा समग्र ई केवायसी का कार्य नहीं कराया जा रहा है। आमजन अपनी समग्र ई केवायसी सात दिवस के भीतर वाडों के शिविरों में, एमपी ऑनलाईन, कियोस्क सेंटरों में, जोन कार्यालयों, योजना कार्यालय में अथवा स्वयं समग्र पोर्टल पर भी कर सकते है।जिन परिवार एवं सदस्यों की समग्र ई केवायसी नहीं हुई है उनकी वार्डवाईज सूची निकाय की वेवसाईट https://chhindwaranagarnigam-com/ पर देखी जा सकती है। निकाय द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट तैयार की जा रही है, सात दिवस के उपरान्त जिन सदस्यों द्वारा अपनी समग्र आई.डी. की केवायसी नहीं कराई जावेगी उन्हें क्षेत्र में निवासरत होना नहीं माना जाकर पोर्टल पर समग्र आई.डी. विलोपन की कार्यवाही की जावेगी। नगर निगम द्वारा निकाय के सभी नागरिकों को अपनी अपनी समग्र आई.डी. की ई केवायसी करावे एवं असुविधा से बचने की अपील की गई है।