कमलेश शाह ने न सिर्फ कांग्रेस को धोखा दिया, बल्कि अमरवाड़ा की जनता के साथ भी विश्वास घात किया है: जीतू पटवारी
धीरन शाह के पूर्वजों की चार पीढ़ी निःस्वार्थ भाव से जनसेवा कर रही है, अपना वोट देकर उन्हें जितायें: जीतू पटवारी
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में पूरे जोश के साथ कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह के पक्ष में ग्राम ढाबा से अपने रोड शो की शुरुआत की। ग्राम सुखारी, हिंगपानी, छुहादेही, छुई, सहकारी चंदनगांव, चिखलीकला, पौनार, सुकरूटोला, बिनेकीढाना, मरका वाडा, लिंगपानी, उमरिया, खिरेटी, बडेला, खामी, सालीवाड़ा आदि गांवों में सघन जनसंपर्क करने के बाद श्री पटवारी अमरवाड़ा पहुंचे जहां कांग्रेसजनों के साथ बैठक की। श्री पटवारी ने रोड शो के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा की जनता ने 4 महीने पहले 5 साल के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कमलेश शाह को चुना था लेकिन अपने भ्रष्टाचार के कारनामों से बचने के लिए और खुद के निजी स्वार्थ को देखते हुए उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली और आज वे भाजपा प्रत्याशी के रूप में जनता के सामने आ गए, उन्होंने न केवल 3-3 बार टिकट देने वाली कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया, बल्कि अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ भी विश्वास घात किया है। आज अमरवाड़ा क्षेत्र की जनता के सामने बड़ा मौका है, एक धोखेबाज स्वार्थी और अहंकारी को सबक सिखाने का।
श्री पटवारी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी धीरन शाह आंचलकुंड दरबार वाले हैं, जिनके पूर्वजों की चार पीढ़ियां निस्वार्थ भाव से जनसेवा में लगी हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी हैं जो जनता से मिलना नहीं चाहते घर बैठे महल से राजनीति चलाना चाहते हैं और जिनकी राजनीति स्वार्थ से शुरू होकर भ्रष्टाचार पर खत्म होती है। भाजपा ने प्रदेश की जनता से तमाम वादे किए और सरकार बनने के बाद उन वादों से मुकर गई। चाहे गेहूं का मूल्य 2700 रू., धान का मूल्य 3100 रू. करने की बात हो, लाडली बहनाओं को 3000 रू. प्रतिमाह देने की बात हो या 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात हो भाजपा जितने वादे किए चुनाव जीतने के बाद सारे के सारे वादे भूल गई।
श्री पटवारी ने कहा कि कमलनाथ जी 45 साल से छिंदवाड़ा जिले की जनता की सेवा कर रहे है। कांग्रेस की यह जीत बीजेपी सरकार पर नकेल कसने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने पूरे प्रदेश के साथ साथ सबसे ज्यादा विकास छिंदवाड़ा जिले में किया है छिंदवाड़ा को एक मॉडल के रूप में विकसित किया है। लोकतंत्र में सशक्त विपक्ष सरकार द्वारा लिये जा रहे जनविरोधी निर्णय में जनता के हितों और अधिकारों की आवाज उठाता है। इसलिए अमरवाड़ा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना आवश्यक है। अमरवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है।श्री पटवारी ने कहा कि भाजपा राज में भर्ती परीक्षा में घोटाले ही घोटाले हुए, 40 से अधिक भर्ती परीक्षाओ में घोटाले किए गए, अपात्रों का चयन किया गया।
व्यापम घोटाला, पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला और अभी नया-नया नीट परीक्षा में भी पेपर लीक करके घोटाला किया गया। भाजपा सरकार ने टोल के नाम पर लूट मचा रखी है, करोड रूपयों का अवांछित लाभ चहेते लोगों को पहुंचाया जा रहा है और जनता की जेब काटी जा रही है।
इस अवसर पर परासिया विधायक सोहन लाल बाल्मिक, चौरई विधायक सुजीत सिंह, चंपालाल कुर्चे, आनंद राजपूत, कैलाश जैन, भूपेन्द्र पटेल, विजय लोधी, कल्याण पटेल, निर्मल पटेल, लखन लोधी, प्रीतम पटेल, इब्ने हसन रिजवी, अनुराग भार्गव, कमलेश साहू, मलोठ चंद्रवंशी, गुलाब चंद्रवंशी, प्रेम पटेल, गुंजन शुक्ला, दिमाकचंद उईके, शंकर धुर्वे, मोती पटेल, गरीबा डहरिया, इरफान खान आदि उपस्थित रहे।
आंचलकुण्ड दरबार के प्रति हमारी निष्ठा को साबित करने का अवसर आया है- नकुलनाथ
-नौ ग्रामों में सघन जनसम्पर्क के दौरान उमड़ा जनसैलाब
छिन्दवाड़ा:- प्रतिष्ठित आस्था के केन्द्र आंचलकुण्ड दरबार से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटा। यहां जो भी पहुंचा उसकी मनोकामनायें पूरी हुई यह बात तो मुझे ज्यादा आप लोग अच्छी तरह जानते हैं। अब दरबार के प्रति हमारी निष्ठा को साबित करने का सौभाग्य भी हमें प्राप्त हुआ है। ऐसे में इस सुअवसर को हाथों से जाने नहीं देना है। ठीक 10 जुलाई को कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी आंचलकुण्ड वाले श्री धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) के चुनाव चिन्ह पंजे की बटन को दबाकर उन्हें प्रचंड मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजना है। उक्त उदगार आज जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने छिन्दी ब्लॉक में सघन जनसम्पर्क के दौरान व्यक्त किये।

नकूलनाथ ने ग्राम जनसम्पर्क के दौरान जगह-जगह आयोजित नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम जो भी आयें हो उससे हमारे रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आपके और नाथ परिवार के 45 वर्षों के पारिवारिक रिश्ते हैं जिनमें समय के साथ और मिठास आ रही है और युवा पीढ़ी भी जुड़ रही। मोहरली माता से श्री नाथ ने जनसम्पर्क प्रारंभ किया और कुछ ही देर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जगह-जगह पुष्पहार और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया, लोग जुड़ते गये और कारवां बढ़ता चला गया।
अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुये नकुलनाथ ने उपस्थित अपार जनसमूह से कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा जी शिक्षित होने के साथ ही समाज सेवा से भी जुड़े हुये हैं वे जानते हैं कि क्षेत्र के विकास का मुद्दा विधानसभा में कैसे उठाया जायेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे जनता की समस्याओं को मुखरता के साथ अधिकारियों के समक्ष भी रखेंगे और उसका समाधान भी निकालेंगे। क्षेत्र के विकास के लिये पूर्व सीएम श्री कमलनाथ, मैं स्वयं व कांग्रेस परिवार लगातार जुटा हुआ है।
श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि बरगलाने वाले लोग आयेंगे और कहेंगे कि कांग्रेस ने क्या किया तो उन्हें बताइयेगा जरूर की जिस स्कूल से उन्होंने पढ़ा है वह भी कांग्रेस की देन है। जिस अस्पताल में इलाज करा रहे हैं वह भी कांग्रेस की देन है और आज अमरवाड़ा विधानसभा में प्रचार करने के लिये जिस सड़क मार्ग से पहुंच रहे हैं वह भी कमलनाथ व कांग्रेस की देन है। किन्तु बीते 20 वर्षों में भाजपा ने तो केवल लूटने का काम किया है। कांग्रेस की बनाई हुई सम्पत्ति को बेचने का ही तो काम किया है। विकास के नाम पर जनता को महंगाई के मुंह में धकेलने का काम किया। श्री नाथ ने अंत में कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आना है और 10 जुलाई को पंजे की बटन दबाकर धीरनशा जी को विजयी बनाना है। छिन्दवाड़ा आगमन उपरांत नकुलनाथ ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छिन्दी ब्लॉक में जनसम्पर्क किया। उन्होंने ग्राम मोहरली माता से ग्राम जनसम्पर्क की शुरुआत की जो खिरेटी, खुलशान, चोपना, चोरडोंगरी, बिजौरी पठार, बाबई पठार, हिर्री पठार होते हुये ग्राम मोहली माता में समाप्त हुआ।
इस दौरान सम्पूर्ण सड़क मार्ग में नाथ ने आमजन से धीरनशा जी के चुनाव चिन्ह पंजे की बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान श्री नाथ के साथ जामई विधायक सुनील उइके, जय सक्सेना, सुरेश कपाले, कमल राय, सुंदर पटेल, तुलसी काकोडिया, नवीन मरकाम, बाबा भाई, नर्मदा प्रसाद डेहरिया, राजेन्द्र ठाकुर, धनश्याम तिवारी, विनोद निरापुरे, उत्तम कवरेती, राजू उइके व महाप्रसाद उइके सहित कांग्रेस के विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
आज का दौरा कार्यक्रम:- दिनांक 06 जुलाई को नकुलनाथ अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं से सम्पर्क साधेंगे। प्रात: 10 बजे श्री नाथ का जनसम्पर्क ग्राम पिपरिया राजगुरू से प्रारंभ होगा जो ग्राम हरणभटा, सेजा, धड़ा, देवरी, लखनवारा, बाराहीरा, बाराढ़ाना, भाजीपानी,चारगांव, थावड़ीखुर्द, जुंगावारा, पेठदेवरी, चुरका, बंधानी, दुलारा, जवाहरगांव, पिपरिया भारती,गदादार्यव, जुंगावानी, हिर्री, रिझेड़ा, खमराडकु से घोघरी होते हुये मेहलोन ग्राम में जनसम्पर्क समाप्त होगा तदोपरांत पूर्व सांसद नाथ का शिकारपुर आगमन होगा।