Home CITY NEWS तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू ने जिला अस्पताल में बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर की अभियान की शुरुवात,पहले दिन 186574 बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की आज से जिले में शुरुवात हो गई है। जिला स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने जिला अस्पताल के गेट नंबर-3 में 0 से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवाई पिलाकर किया। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 जून से 25 जून 2024 तक आयोजित है, जिसमें 0 से 5 साल के बच्चों को पहले दिन बूथ पर एवं दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर सर्वे के दौरान छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी।

इसके लिए जिले में 223704 लक्षित बच्चों को दवा पिलाने के लिए 4570 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके सुपरविजन के लिये 260 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। पहुंच विहीन क्षेत्र, ईंट भट्टे, घुमक्कड़ समूह, स्लम एरिया के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा सभी बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी । आज 186574 बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई।

शुभारंभ कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री, सिविल सर्जन डॉ.एम.के.सोनिया, जिला चिकित्सा अधिकारी-2 डॉ.धीरज दवंडे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.एन.साहू, जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक, डीपीएम श्री शैलेंद्र सोमकुवर एवं टीकाकरण शाखा के विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थितथे।