Home CITY NEWS अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव आंचलकुंड दरबार पहुंचा बीजेपी परिवार…

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव आंचलकुंड दरबार पहुंचा बीजेपी परिवार…

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।आज अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह सुप्रषिद्ध आस्था का केंद्र आचलकुण्ड में पहुँचकर श्री दादा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया बाई उइके , संभागीय प्रभारी कविता पाटीदार , जिला अध्यक्ष भाजपा शेषराव यादव , उत्तम ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित रहे ।

गौरतलब है कि अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव में अमरवाड़ा से कांग्रेस ने आंचलकुंड दरबार के महाराज के पुत्र धीरन शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है। अमरवाड़ा चुनाव धार्मिक आस्थाओं पर केंद्रित होता दिख रहा है। अमरवाड़ा में होने वाले उप चुनाव के लिए अब तक 12 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है वही अमरवाड़ा विधानसभा में गोंडवाना से देवी राम भलावी ने अपना नामांकन दाखिल किया है। अमरवाड़ा उपचुनाव में मुकाबला इस बार भी त्रिकोणी होता दिख रहा है।

श्रद्धालुओ की है अद्भुत आस्था का दरबार:धूनीवाले दादाजी आंचलकुंड