सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ /महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र छिंदवाड़ा ने बताया कि म.प्र.शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र छिंदवाडा के विकसित औद्योगिक भूमि (Industrial Area Chhindwara )के आवंटन के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। विकसित औद्योगिक भूमि औद्योगिक क्षेत्र इमलीखेडा (तहसील छिंदवाडा) में 557.4 वर्गमीटर, एग्रो काम्पलेक्स खजरी (तहसील छिंदवाडा) में 1200 वर्गमीटर एवं अर्धशहरी औद्योगिक संस्थान पांढुर्णा (जिला पांढुर्णा) में 935.33 वर्गमीटर का आवंटन प्रथम आओ प्रथम पाओ की पध्दति से इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन करने की प्रक्रिया 25 जून 2024 को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी और 01 जुलाई 2024 को शाम 5 बजे तक रहेगी। विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट https://www.mpmsme.gov.in से की प्राप्त जा सकती है।
उन्होंने बताया कि विकसित औद्योगिक भूमि में ऑनलाईन आवेदन करने के लिये निर्धारित शर्तों के अनुसार विकसित औद्योगिक भूमि का आवंटन म.प्र.एमएसएमई औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 के तहत किया जायेगा। विकसित औद्योगिक भूमि का आवेदन शुल्क 5000 रूपये होगा। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि के लिये आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रीमियम की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि ऑनलाईन जमा करानी होगी, जो आवंटन के समय समायोजन योग्य होगी। इस भूमि के लिये केवल सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के ही आवेदन किया जा सकता है। नियम, प्रक्रिया एवं विकसित औद्योगिक भूमि आदि की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट mpmsme.gov.in पर उपलब्ध है।