Home CRIME चोरी कर घर में आग लगने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…..

चोरी कर घर में आग लगने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…..

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। शहर के थाना कुंडीपुरा क्षेत्रांतर्गत कॉली बॉडी हिल्‍स कॉलोनी / खापाभाट / डीडीपुरम कॉलोनी में अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा चोरी कर आग लगाने की घटना निरन्‍तर हो रही थी, इस प्रकार की घटना की पुर्नवत्‍ति‍ न हो इस हेतु पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया ।

टीम द्वारा उक्‍त घटनाओं के (1) घटना स्‍थल :- कॉली बॉडी हिल्‍स छिंदवाडा के फरियादी मोनू राय के किराये का मकान में दिनांक 18-19/06/24 की दरम्‍यानी रात चोरी कर आग लगाना जिस पर अप.क्र. 388/24 धारा 436,450 भादवि

(2) खापाभाट के फरियादी रतिराम यादव व डीडीपुरम कॉलोनी के फरियादी करमचंद यदुवंशी के घरों में दिनांक 04-05/06/24 की दरम्‍यानी रात दोनों घटना स्‍थलो पर चोरी कर आग लगाने पर पृथक –पृथक बाद जांच अप.क्र. 471/24 धारा 436,450 भादवि

(3) अप.क्र. 472/24 धारा 436,450 भादवि के आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र व सायबर सेल के सहयोग व टीम के अर्थक प्रयास से आरोपी गोविन्‍द पिता रामाधार यादव उम्र 34 साल निवासी मेघासिवनी थाना कुंडीपुरा को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्‍वीकार कर बताया की प्‍लेटिना मोटर साईकल सिहोरा के शिव जी के मंदिर से चोरी की थी उक्‍त गाड़ी से रात में घूमता था, जो घर सूने होते थे उसमें ताला तोड़कर चोरी करता था और सबूत न मिले इस कारण अपने साथ एक प्‍लास्टिक की बोतल में मिट्टी का तेल व लाईटर लेकर चलता था जिस घर में चोरी करता था मिट्टी का तेल छिड़क कर लाईटर से आग लगा देता था । तीनों घटनाओं को चोरी कर आग लगाना स्‍वीकार किया, आरोपी गोविन्द यादव के कब्‍जे से चुराया गया माल मशरूका जप्‍त किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी:- गोविन्‍द पिता रामाधार यादव उम्र 34 साल निवासी मेघासिवनी थाना कुंडीपुरा जिला छिंदवाडा

जप्त संपत्ति : – 01. घटना स्‍थल – कॉली बॉडी के अप.क्र. 388/24 धारा 436,450 भादवि इजाफा धारा 380,457 भादवि में जप्‍ती(01) दो सोने की चूड़ी, वजनी करीब 24 ग्राम कीमत करीब1,80,000/-रु.,(02) एक सोने का चैन वाला मंगल सूत्र वजनी करीब 14 ग्राम कीमत करीब 1,00,00/-रु.,कुल :- 2,80,000/- रु.

02. घटना स्‍थल – खापाभाट के अप.क्र. 471/24 धारा 436,450 भादवि इजाफा धारा 380,457 भादवि में जप्‍ती(01) एक जोड़ी सोने के कान के टॉप्‍स वजनी करीब 2 ग्राम कीमत करीब 15,000/- रु.,(02) एक चॉदी का करदौना वजनी करीब 456 ग्राम कीमत करीब40,000/- रु.,(03) एक जोड़ चॉदी की पैर पट्टी वजनी करीब 58 ग्राम कीमत करीब 5,000/- रु.,कुल :- 60,000/- रु.

03. घटना स्‍थल डीडीपुरम के अप.क्र. 472/24 धारा 436,450 भादवि इजाफा धारा 380,457 भादवि में जप्‍ती (01) एक जोड़ी सोने के झाले वजनी करीब 3 ग्राम कीमत करीब 20,000/- रु. (02) एक सोने की लौंग वजनी करीब 100 मिली ग्राम कीमत करीब 1,000/- रु. (03) एक जोड़ी चॉदी की पैर पट्टी वजनी करीब 103 ग्राम कीमत करीब 8,000/- रु. (04) चार चॉदी की बिछिया वजनी करीब 8 ग्राम कीमत करीब 1,000 रु.कुल :- 30,000/- रु. 04. बजाज प्‍लेटि‍ना मोटर साय. क्र. एम.पी.28/एम.एच./7948 कीमत करीब 30,000/- रु. 05. आरोपी का लावा कंपनी का कीपेड मोबाईल कीमत करीब1,000/- रु.कुल :- 31,000/- रु.कुल मशरूका :- सोना कुल वजन 4 तोला 3 ग्रा. कुल कीमती 3,15,000/- रु., कुल चॉदी वजन 625 ग्रा. कुल कीमती 55,000/- रु. ,कुल =4,01,000/- रु.

टीम :- थाना प्रभारी कुंडीपुरा निरी. मनोज बघेल, चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी उनि महेन्‍द्र शाक्‍य,उनि. नारायण बघेल थाना देहात, सउनि शालिकराम भलावी, जगदीश सिंह ठाकुर, प्र.आर. दीपक नायक, आर. करन, जीवन, गौरव देवलिया, सूरज सिंह, चंद्रपाल बघेल, राहुल शर्मा, सायबर सेल – आर. आदित्‍य रघुवंशी, अंकित शर्मा, नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।