-ऐतिहासिक नामांकन रैली व जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
-प्रदेश व जिला स्तर के वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण रहे उपस्थित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी धीरन शा सुखराम दास इनवाती ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में विजय का संकल्प लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र जमा करने के उपरांत जनसभा व रैली का आयोजन किया गया जिसमें अपार जनसमूह उमड़ पड़ा।
रैली आमसभा स्थल से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुये अमरवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंची इस दौरान सम्पूर्ण मार्ग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आमजन से कांग्रेस के उम्मीदवार धीरन शा सुखराम दास इनवाती को अपना अमूल्य वोट देकर प्रचंड मतों से विजयी बनाने का विनम्र आग्रह किया।
अमरवाड़ा नगर के गंज बाजार में आयोजित ऐतिहासिक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने कहा कि दरबार से सभी की मनोकामनायें पूरी होती है और दरबार ने कभी किसी से कुछ मांगा नहीं बल्कि हमेशा दिया ही है। इस दफा जनता दरबार को कुछ देगी और दिल खोलकर देगी मुझे पूरा विश्वास है साथ ही महल के अहंकार को भी गिरायेगी। एक तरफ महल है जहां आम लोग प्रवेश नहीं कर सकते तो दूसरी ओर दरबार है जहां के दरवाजे सभी के लिये खुले हुये हैं। निरंकुश हो चुकी प्रदेश की भाजपा सरकार पर नकेल कसने की जिम्मेदारी जनता को मिली है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री पटवारी ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि यह सामान्य उप चुनाव नहीं है न ही छिन्दवाड़ा की सीट का सवाल है बल्कि यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह से भर देने व कांग्रेस की आन बान व शान को लौटाने वाला चुनाव है। उन्होंने अंत में सभी उपस्थित कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व उपस्थित माताओं बहनों से कहा कि इस चुनाव में एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। सभी मतभेद व मनभेद को भूलकर आज से ही जुट जायें। ताकि 13 जुलाई को भाजपा के सभी षड्यंत्रों व धनबल की राजनीति को कड़ा जवाब मिल सके।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये भाजपा पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के भगवान श्रीराम के नाम पर चुनाव लड़ा तो अयोध्या वालों ने ही साथ नहीं दिया। अहंकार भरे शब्दों में चार सौ पार की बात कर रहे थे, तब भी मैंने कहा था कि 40 पार्टी की बैशाखी वाली पार्टी कभी चार सौ पार नहीं कर सकती और हुआ भी यही 240 पर अटक गये। भाजपा षड्यंत्र रचने और आरोप लगाकर फंसाने में बड़ी माहिर है मुझ पर भी प्रयास हुये, लेकिन मैं सच्चा आदिवासी हूं तीर कमान और तीर चलाना भी जानता हूं। आज अमरवाड़ा की इस सभा के मंच से कह रहा हूं कि यह सरकार पांच साल भी नहीं चलेगी। अमरवाड़ा को पूर्व सीएम कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ ने अपने स्नेह व विकास से सींचा है। उनकी भावनायें छिन्दवाड़ा से जुड़ी है इसलिये भी यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने उदबोधन में आगे कहा कि कमलेश शाह जी को तो आप सभी लोग जानते हैं। इसीलिये अब आप लोगों को तय करना है कि अमरवाड़ा के विकास की बागडोर आंचल कुण्ड दरबार के धीरन शाह सुखराम दास इनवाती के हाथों में होनी चाहिये।
पूर्वमंत्री सज्जन वर्मा ने आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि ईमानदारी से धर्म का साथ दे दिया, धीरन शाह का का साथ दे दिया तो जब धर्म और कर्म का मिलन होगा तो पवित्र भावनाओं व विकास की गंगा बहने लगेगी। अमरवाड़ा की पवित्र भूमि की माटी को मैं माथे से लगाता हूं, ये मेरे गुरू कमलनाथ की कर्म स्थली है उन्होंने अपनी पूरी जवानी छिन्दवाड़ा के विकास व उन्नति के लिये समर्पित कर दी। उन्हीं के प्रयासों से आज छिन्दवाड़ा को देश में अलग व बड़ी पहचान मिली है। इस बात के गवाह तो अमरवाड़ा की जनता भी है जिन्होंने कमलनाथ व नकुलनाथ के प्रयासों से बदलते व संवरते हुये छिन्दवाड़ा को देखा है।
पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने सम्बोधित करते हुये कहा कि यह चुनाव भाजपा के द्वारा रचने जाने वाले षड्यंत्र और भाजपा की सरकार में आदिवासी परिवारों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ है। इसीलिये आज मैं इस सभा से आप सभी से आग्रह करता हूं कि एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इवनाती को भारी मतों से विजयी बनाकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दें।परासिया विधायक सोहन वाल्मीक ने कहा कि जिसे जनता ने चुनकर सेवा का अवसर दिया वह अपना पाला बदल चुका है यह जनता के मतों का अपमान है और ऐसा दोबारा न हो इसलिये ऐसे लोगों को जवाब देने का समय आ चुका है। मैं अमरवाड़ा की जनता से विनम्र आग्रह करता हूं कि 10 जुलाई को सभी पंजे की बटन दबाकर धीरन शाह इवनाती को प्रंचड मतों से विजयी बनायें।जमाई विधायक सुनील उइके ने सम्बोधित करते हुये कहा कि एक तरफ वो है जिसे अमरवाड़ा की जनता ने पंद्रह साल चुना, किन्तु ऐसी क्या मजबूरी थी कि वह आपका साथ छोड़कर चले गये। एक तरफ वो परिवार है जिसने चार पीढ़ियों से अमरवाड़ा व छिन्दवाड़ा जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया। अब आप लोगों को तय करना है कि दरबार का साथ देकर अपनी धार्मिक आस्था व भाईचारे को बचाये रखना है।आयोजित रैली व जनसभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, गोविंद राय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी सहित कांग्रेस के समस्त विभाग, प्रकोष्ठ व अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
जीतू पटवारी और उमंग सिंगार का सरकार पर हमला
अमरवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह ईवनाती का नामांकन दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से कहा कि प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम जनता के पैसे की चोरी रोकना चाहते हैं इसके लिए हमने टोल नंबर जारी किया है हम इस करप्शन को सदन के सामने लाना चाहते हैं और इसमें हम जनता का सहयोग चाहते हैं ।मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें कांग्रेस पर दया आती है इस पर जीतू पटवारी ने कहा कि यह अहंकार रावण का अहंकार है ।उमंग सिंगार ने कहा कि यह घोटाले की सरकार है रोज नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं हम जनता से कहना चाहते हैं कि हर तरफ भ्रष्टाचार हो रहा है हम यह भ्रष्टाचार उजागर करेंगे और भ्रष्टाचार के मामले सदन के सामने लेकर आएंगे इसके लिए कांग्रेस अपनी भूमिका निभाएगी