Home CRIME शातिर लुटेरों ने करी लूट ,पुलिस ने किया माल सहित गिरफ्तार

शातिर लुटेरों ने करी लूट ,पुलिस ने किया माल सहित गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस छिन्दवाडा ने किये माल मशरूका सहित
आरोपीयो से सोना चांदी के जेवरात व मोबाइल फोन कीमती 2,80,000 रूपये के बरामद

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधो के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, इसी क्रम में थाना कोतवाली के अप.क्र. 425/2024 धारा 392 भादवि के प्रार्थी विजय कुमार कुल्हारा पिता स्व. श्यामसुन्दर कुल्हारा उम्र 55 साल निवासी शिव मंदिर के बाजू में हाऊसिंग बोर्ड कालोनी परासिया रोड छिन्दवाडा ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 15.06.2024 को रात करीबन 11.00 बजे वह अपनी एक्टिवा गाडी पुलिस पेट्रोल पम्प के सामने रोड पर खडी करके मोबाइल चला रहा था तभी अचानक पीछे से एक मोटर साइकल पर दो लडके आये और मोटर साइकल में पीछे बैठे लडके ने प्रार्थी का मोबाइल छीनकर दोनो भागने लगे तब प्रार्थी पीछा करते हुए पोआमा रोड में गया जहां सुनसान एवं अंधेरा होने पर पुनः आरोपीगणो द्वारा प्रार्थी को रोककर प्रार्थी से सोने की चैन, सोने का कडा एवं 500 रूपये छीने और जुमला मशरूका 2,10,500 रूपये का लूट कर मौके से फरार हो गए ।


जो प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के द्वारा लूट जैसी गंभीर घटना घटित होने पर तत्काल एक टीम गठित कर घटना स्थल पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो को बारीकि से खंगाला गया जिसमें लूट करने वाले आरोपियों का हुलिया एक की हाइट कम दुबला पतला एवं एक की हाइट ज्यादा मोटा सा समक्ष आने पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने पर उक्त आरोपियों के हुलिया से संदेही इरफान खान एवं एक अन्य लडका दोनो निवासी पातालेश्वर के होना पता चलने पर आरोपी इरफान अली एवं बाल आपचारी को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी इरफान एवं बाल आपचारी द्वारा उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किये एवं आरोपी इरफान के द्वारा लूटा गया मोबाइल सौरभ सोनी निवासी पातालेश्वर को बेच देना बताया आरोपी इरफान, सौरभ सोनी एवं बाल आपचारी के कब्जे से लूटा गया मशरूका सोने का कडा, सोने की चैन, एक एन्ड्राइड मोबाइल कीमती 2 लाख 10 हजार रुपये के एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल एच.एफ. डिलक्स क्र. MP28NB6933, आरोपियों के एन्ड्राइड मोबाइल कुल जुमला मशरूका 2 लाख 80 हजार रूपये के बरामद कर, आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जाता है ।

बरामद मशरुका– 01. सोने की चैन, सोने का कडा, प्रार्थी का एन्ड्राइड मोबाइल कीमती 2 लाख 10 हजार रुपये,
02. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल एच.एफ. डिलक्स क्र.
MP28NB6933, आरोपियों के एन्ड्राइड मोबाइल,
कीमती 70 हजार रूपये, कुल बरामद मशरुका – 2 लाख 80 हजार रूपये
नाम पता आरोपीगण- 01. इरफान पिता हसन अली उम्र 23 साल निवासी चौडा बाबा मंदिर के पास पातालेश्वर छिन्दवाडा ( आरोपी के विरूध्द 02 अपराध मारपीट के पूर्व के पंजीबध्द है )
02. सौरभ सोनी पिता ऋषिकुमार सोनी उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 20 पातालेश्वर छिन्दवाडा
03. एक अन्य बाल आपचारी

भूमिका– थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, उप निरी. नरेश झारिया, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आर. विकास बैस , रविन्द्र ठाकुर, शैलेन्द्र राजपूत, सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन ठाकुर, सी.सी.टी.व्ही. मयंक सलामे की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।