Home CITY NEWS सद्भावना फेयर प्रदर्शनी में हुई घटना के जिम्मेदारो पर एफआईआर की...

सद्भावना फेयर प्रदर्शनी में हुई घटना के जिम्मेदारो पर एफआईआर की मांग

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।दिनांक 16 जून 2024 दिन रविवार जेल बगीचा मैदान में सद्भावना फेयर प्रदर्शनी में हुई घटना में जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किये जाने को लेकर जिला कांग्रेस सेवा दल ने पुलिस उपमहा निरीक्षक रेज छिदवाडा , पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा , पुलिस अनुविभागीय ‌अधिकारी, कलेक्टर और, एसडीएम छिंदवाडा को ज्ञापन सौंपकर मांग की है

कि, दिनांक 16 जून दिन रविवार को शाम 8 बजे स‌द्भावना फेयर प्रदर्शनी में डेगन झूले से गिरकर चंदनगांव निवासी 31 वर्षीय रोहित पिता फूलमान शाह कुमरे की मृत्यु हो गई थी, लेकिन इस घटना के उपरांत अभी तक दोषी आरोपियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है ना ही किसी प्रकार की कोई जांच की गई। इस पूरी घटना के जिम्मेदार स‌द्भावना फेयर प्रदर्शनी के मैनेजर और सहायक मैनेजर एवं डेगन झूला चलाने वाले व्यक्ति इस घटना के पूर्ण जवाबदार है

साथ ही साथ इस स‌द्भावना फेयर प्रदर्शनी को जेल बगीचा मैदान में अनुमति देने वाले नगर निगम आयुक्त एवं अन्य कर्मचारी, अधिकारी भी इसके जवाबदार है इनके खिलाफ भी कोतवाली पुलिस द्वारा कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

इस स‌द्भावना फेयर प्रदर्शनी के मेले में क्या सुरक्षा इंतजाम किये जाने चाहिए था उसकी कोई व्यवस्था इस मेले में नहीं थी और नगर निगम द्वारा किन नियमों के तहत स‌द्भावना फेयर प्रदर्शनी मेला लगाने की अनुमति दी गई थी क्या उन नियमों का पालन किया गया नहीं किया गया तो प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ मामला कायम किया जाये।

कि उपरोक्त बिंदुओ के आधार पर जेल बगीचा मैदान में सदभावना फेयर प्रदर्शनी के मैनेजर, सहायक मैनेजर डेगन झूल के सचालक एवं नगर निगम आयुक्त एवं अधिकारी कर्मचारी जिन्होंने इस मेले की अनुमति दी थी. उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की।

छिंदवाड़ा सद्भावना प्रदर्शनी के ड्रेगन झूले से गिरने से युवक की मौत