Home MORE नवनिर्वाचित सांसद का हुआ भव्य नागरिक अभिनंदन

नवनिर्वाचित सांसद का हुआ भव्य नागरिक अभिनंदन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले के नवनिर्वाचित सांसद विवेक बँटी साहू का चंदन गांव मे नागरिक अभिनंदन किया गया इस अवसर पर उन्हें उनके वजन भर के लड्डुओं से तौला गया इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जिले के लाडले नेता दीपक सक्सेना जी भी मौजूद थे चंदन गांव जोन के चार वार्ड 34 36 37 38 के चारों वार्डों के सैकड़ो नागरिकों द्वारा नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत कर अभिनंदन किया गया इस अवसर पर शहर के विभिन्न वार्डों के सभापति एवं पार्षद गण उपस्थित रहे इस अवसर पर नगर पालिका निगम के महापौर विक्रम आहके द्वारा जनता को संबोधित किया गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना एवं सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा बुजुर्गों का सम्मान पुष्प वर्षा करके किया वही माननीय सांसद एवं पूर्व मंत्री का चंदन गांव के जन प्रतिनिधियों द्वारा बड़ी गजमाला द्वारा स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चे के जिला अध्यक्ष जागेंद्र अल्ड़क द्वारा अपने संबोधन में चंदन गांव के चारों वार्डों की विकास कार्यों की मांग की वही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय पांडे जी ने भी संसद की जीत को एक बड़ी जीत बताया इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति सहित जनता जनार्दन उपस्थिति रही कार्यक्रम का मंच संचालन शरद बेन्डे द्वारा किया गया वही कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नवीन बारस्कर द्वारा किया गया कार्यक्रम में नवीन बारसकर ,राजेन्द्र अल्डक ,सचिन ताम्रकार कमलेश शिवारे ,विनय ताम्रकारअशोक साहू ,अशोक चौबतकर ,गजेन्द्र बारसकर ,दीपा राजेश मोखलगाय ,राजा राजपूत व समस्त चंदननगर वासी व कार्यकर्ता उपास्थि थे

इमलीखेड़ा पीएम आवास योजना के कार्यस्थल पहुंचकर काम जायजा लेंगे सांसद

इमली खेड़ा पीएम आवास के हितग्राहियों के लिए हमेशा जमीनी स्तर मदद करने वाले छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू से मिलकर हितग्राहियों ने आज एक बार फिर अपनी परेशानियां बताई जिसके बाद सांसद ने सोमवार को सुबह 11:30 बजे इमलीखेड़ा पीएम आवास योजना के कार्य स्थल पर पहुंचकर काम का जायजा के साथ ही अधिकारियों से इस मामले में समीक्षा करने के लिए कहा है सभी से निवेदन है कि 11:30 बजे इमली खेड़ा पीएम आवास के कार्य स्थल पर पहुंचे। यहां नगर निगम के अधिकारियों से स्वयं सांसद विवेक बंटी साहू कार्य की समीक्षा करेंगे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें