Home MORE शहर काग्रेंस कमेटी ने अडानी का पुतला फूंका

शहर काग्रेंस कमेटी ने अडानी का पुतला फूंका

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

शेयरों में गड़बड़ी के मामले में जांच की मांग

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिदंवाडा –शहर युवा कांग्रेस ने फव्वारा चौक में प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया एंव अडानी का पुतला फूंका ।अडानी समूह पर शेयरों में गड़बड़ी के मामले में जांच की मांग को लेकर शहर कांग्रेस ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का पुतला जलाया। शहर युवा कांग्रेस छिदंवाडा के अध्यक्ष पंकज शुक्ला के नेतृत्व में फव्वारा चौक छिदंवाडा में यह प्रदर्शन हुआ इस दौरान कांग्रेसियों ने गौतम अडानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि भारत में 21वीं सदी के सबसे बड़े घोटाले, ठगी और बेईमानी पर दुनिया भर की नजर है बाजार अपने निर्णय सुना रहा है हिंडनवर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से जिसमें अदानी ग्रुप के शेयरों में लगातार मंदी नजर आ रही है जिससे लाखों करोड़ रुपए निवेशकओ के डूब गए हैं जिन्हें बोलना था वे न बोल रहे हैं न सांसद तक में बोलने दे रहे हैं। अदानी समूह की कंपनियों के कारण एलआईसी और एसबीआई जैसी कंपनियों को भारी नुकसान की संभावना है जिन पर देश के करोड़ों लोगों का हित जुड़ा हुआ हैI

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें