आलोक सूर्यवंशी सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा-स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 325 वर – वधु का विवाह एवं 1 निकाह संपन्न हुआ हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह वर-वधु के मांगलिक कार्यक्रम के साक्षी बने कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत एवं नगर पालिका के परस्पर सहयोग से संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना मध्यप्रदेश शासन द्वारा निराश्रित निर्धन परिवार की कन्या /विधवा/ परित्यक्ता के सामूहिक विवाह के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से योजना संपूर्ण मध्यप्रदेश में संचालित है इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में निवासरत जरूरतमंद बहनों को उनके विवाह के समय आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना हैI

इस योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह संपन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र बधुओं को 55000 प्रति कन्या के मान से राशि स्वीकृत की जाती है जिसमें ₹11000 की राशि बधु को अकाउंट पर चेक के माध्यम से, ₹38000 की सामग्री वधु को उपहार के रूप में एवं शेष राशि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन में खर्च की गई हैIसामूहिक विवाह के मांगलिक कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक समस्त पार्टियों के नेतागण एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे अधिकारी कर्मचारियों की सराहनीय प्रयास में संपन्न हुआI