Home CITY NEWS जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर्ता गिरफ्तार

जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर्ता गिरफ्तार

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में अनु अधि प्रियंका पाण्डेय के कुल मार्गदर्शन या चौकी प्रभारी महेंद्र भगत द्वारा दिनांक 02.06.2024 को मुखबिर सूचना पर ग्राम बीसापुरकला का रहने वाला पंकज घोरसे जो जिला बदर का अनाबेदक है पिछले दो-तीन दिनों से क्षेत्र में लुक छिपकर घूम फिर रहा है, अभी बाजार चौक बीसापुरकला में खड़ा है, सूचना हम पुलिस टीम के बताये गये स्थान बाजर चौक बीसापुरकला पर पहुंचे जहाँ अनाबेदक पंकज पिता सम्पत घोरसे उम्र 29 साल निवासी ग्राम बीसापुरकला दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा , जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी का पकड़ा गया आरोपी पंकज घोरसे से जिले की सीमा में प्रवेश करने के संबंध में भी पूछताछ की गई, जिसने कोई अनुमति नहीं दिखाया।

आरोपी को जिला दण्डाधिकारी महोदय छिंदवाड़ा के दा० प्र 0 001 3 जिला बदर 2023 के आदेश क्रमांक डीएम 2023 छिंदवाड़ा दिनांक 04/03/2024 के माध्यम से जारी जिला बदर कर छिन्दवाड़ा की राजस्व सीमा तथा जिला छिन्दवाड़ा के सीमावर्ती जिलो सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, बैतूल, पांडुर्णा जिलों की राजस्व सीमा से चार माह की कालावधि के लिये बाहर जाने हेतु व निरा पूर्व स्वीकृति से उक्त जिलों की सीमाओं में प्रवेश न करने हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश की तामीली दिनांक 14/03/2024 कराई जाकर अनावेक पंकज को जिला रांझी कमलपुर में छोड़ा गया किन्तु आरोपी द्वारा बिना पूर्व अनुमति के उक्त आदेश की जानबूझकर उलंघन कर बीसापुरकला में उपस्थित पाये जाना आरोपी का कृत्य अप धारा188 ( भा०वि० धारा 14 ग० प्र० राज्य सुरक्षा अधि० के तहत दोषी पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया अपराध क्रमांक 222/2024 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को मान न्याया पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

पंकज पिता सम्पत धोरसे उम्र 29 साल निवासी ग्राम बीसापुरकला थाना मोहखेड।

अपराधिक रिकार्ड पंकजे पिता सम्पत धोरसे,अपराधी की प्रवृत्ति कुल 6 अपराध, जिसमें मारपीट व जुआ खेलने के आदि पंजीबद्ध है।

चौकी प्रभारी उमरानाला महेन्द्र भगत, उनि अरविंद बघेल, सानि सुरेन्द्र यादव, संजय ठाकुर, आर शिवकरण पाण्डे, आर रोहित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।