Home CITY NEWS मतगणना की सभी तैयारियां पूरी,मतगणना की हुई मॉक ड्रिल

मतगणना की सभी तैयारियां पूरी,मतगणना की हुई मॉक ड्रिल

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में 04 जून को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षकों की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना कार्य के लिये नियुक्त सभी मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और मतगणना माईक्रो ऑब्जर्वर की मॉक ड्रिल सोमवार को शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमटेकड़ी छिंदवाड़ा में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी और सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे। साथ ही मीडियाकर्मियों को भी मीडिया कक्ष और संपूर्ण मतगणना स्थल का भ्रमण कराया गया।

https://amzn.to/3wXMXsz

विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में होगी मतों की गणना

पोस्टल बैलेट की गणना भी अलग कक्ष में की जायेगी

छिंदवाड़ा / / मतगणना की व्यवस्थाओं के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16 के अंतर्गत सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य 04 जून 2024 दिन मंगलवार को मतगणना स्थल शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में प्रातः 8 बजे से किया जायेगा। सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं और पोस्टल बैलेट व ईटीपीबीएस की मतगणना अलग कक्ष में की जायेगी। विधानसभा जुन्नारदेव, चौरई, सौंसर, परासिया और पांढुर्णा के मतगणना कक्षों में 14-14 टेबल, छिंदवाड़ा के मतगणना कक्ष में 15 एवं अमरवाड़ा के मतगणना कक्ष में 16 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना स्थल शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज के बेसमेंट के कक्ष क्रमांक 21 में विधानसभा चौरई, कक्ष क्रमांक 22 में विधानसभा पांढुर्णा व कक्ष क्रमांक 23 में विधानसभा परासिया का मतगणना कक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर के कक्ष क्रमांक 24 में विधानसभा जुन्नारदेव, कक्ष क्रमांक 25 में विधानसभा अमरवाड़ा, कक्ष क्रमांक 26 में सौंसर व कक्ष क्रमांक 27 में विधानसभा छिंदवाड़ा का मतगणना कक्ष बनाया गया है। विधानसभा जुन्नारदेव और चौरई के 272-272 मतदान केंद्रों के लिए 14-14 टेबल के माध्यम से 19 फुल राउंड और 6 अंतिम राउंड की टेबल से मतगणना का कार्य संपन्न होगा। विधानसभा अमरवाड़ा के 332 मतदान केंद्रों के लिए 16 टेबल के माध्यम से 20 फुल राउंड और 12 अंतिम राउंड की टेबल से मतगणना की जायेगी। विधानसभा सौंसर के 253 मतदान केंद्रों के लिए 14 टेबल के माध्यम से 18 फुल राउंड और 01 अंतिम राउंड की टेबल से मतगणना की जायेगी। विधानसभा छिंदवाड़ा के 311 मतदान केंद्रों के लिए 15 टेबल के माध्यम से 20 फुल राउंड और 11 अंतिम राउंड की टेबल से मतगणना की जायेगी। विधानसभा परासिया के 245 मतदान केंद्रों के लिए 14 टेबल के माध्यम से 17 फुल राउंड और 7 अंतिम राउंड की टेबल के माध्यम से मतगणना की जायेगी। इसी प्रकार विधानसभा पांढुर्णा के 254 मतदान केंद्रों के लिए 18 फुल राउंड और 2 अंतिम राउंड की टेबल से मतगणना की जायेगी। पोस्टल बैलेट की गणना ग्राउंड फ्लोर के कक्ष क्रमांक 10 में की जायेगी। पोस्टल बैलेट की गणना का कार्य प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा, जबकि ई.वी.एम.मशीनों से मतगणना का कार्य प्रातः 8.30 बजे से प्रारंभ होगा। सुबह 6 बजे रिटर्निंग ऑफिसर, प्रेक्षकों, अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम खोले जाएंगे। अभी तक कुल 1402 ई.टी.पी.बी. और 1815 पोस्टल बैलेट को मिलाकर कुल गणना योग्य 3217 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। मतगणना दिवस पर सुबह 8 बजे तक प्राप्त ई.टी.पी.बी. को भी गणना में शामिल किया जाएगा।

https://amzn.to/3wXMXsz

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षकों ने देखीं मतगणना की व्यवस्थाएं

छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह के साथ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16 छिंदवाड़ा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षक डी.पी.चौहान, दुस्मांता कुमार बेहेरा और मुनीर उल इस्लाम ने मतगणना स्थल शासकीय पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा पहुंचकर विधानसभावार बनाए गए ई.व्ही.एम.मतगणना कक्षों, पोस्टल बैलट गणना कक्ष, आई.टी.रूम, प्रेक्षक कक्ष, सी.सी.टी.व्ही. मॉनिटरिंग कक्ष, स्ट्रांग रूम सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया और मतगणना के लिए की गई संपूर्ण व्यवस्थाएं देखीं।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 16 छिंदवाड़ा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा और सौंसर की मतगणना के लिए डी.पी.चौहान, विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव और अमरवाड़ा की मतगणना के लिए दुस्मांता कुमार बेहेरा और विधानसभा क्षेत्र चौरई, परासिया और पांढुर्णा के लिए मुनीर उल इस्लाम को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया है। तीनों प्रेक्षक छिंदवाड़ा पहुंच चुके हैं। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, कार्यपालन यंत्री पी.डब्ल्यू.डी. आशिफ मंडल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।