आवेदन प्रपत्र 27 मई 2024 से 11 जून 2024 तक उपलब्ध
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत 19 रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) हेतु फैसिलिटेटर की नियुक्ति सम्बन्धी आवेदन प्रपत्र दिनांक 27-05-2024 से 11-06-2024 तक सुबह 10.30 बजे से दोहपर 15.00 बजे के मध्य किसी भी कार्यालयीन दिन वाणिज्य विभाग से प्राप्त किया जा सकता है।
आवेदनकर्ता को लिफाफे में अपना पूरा नाम, पता, दूरभाष नंबर सहित जिस स्टेशन हेतु आवेदन किया जा रहा है उस स्टेशन का नाम लिखना अनिवार्य है। ज्ञात हो कि अब नई नियमावली के अनुसार बाहरी व्यक्तियों के लिए भी सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की तरह ही नियुक्ति की जाएगी ताकि इसमें आम लोग भी भाग ले सकें। हालांकि इसमें प्राथमिकता पहले सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को ही दी जाएगी,अगर सेवानिवृत्त रेल कर्मी इस टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लेते है तो अन्य लोगों को मौका दिया जाएगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत – आमगांव, अर्जुनी, ब्रम्हपुरी, भंडारारोड, तुमसररोड, बालाघाट, चांदाफोर्ट, छिंदवाडा डोंगरगढ़, राजनांदगाँव, गोंदिया, कामठी, मूलमरोड़ा, नागभीड़, नैनपुर, सिवनी, तिरोडा, वडसा तथा सुभाषचंद्र बोस इतवारी कुल 19 स्टेशनों पर एटीवीएम संचालन हेतु आवेदन उपरोक्त अवधि के अनुसार आमंत्रित किया गया है और निर्धारित योग्यता के आधार पर सेवानिवृत्त रेलकर्मी के अलावा आम जनता भी भाग ले सकेंगे। एटीवीएम संचालन हेतु फैसिलिटेटरों की चयन प्रक्रिया नए नियमों के आधार पर चरणबद्द तरीके से किया जायेगा।