Home CITY NEWS ब्लैक लिस्टेड नर्सिंग कॉलेजों की पुन: जांच की रखी मांग

ब्लैक लिस्टेड नर्सिंग कॉलेजों की पुन: जांच की रखी मांग

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- प्रदेश में 20 वर्षों से काबिज भाजपा सरकार की छत्रछाया में नर्सिंग कॉलेजों में जमकर घोटाले हुये जिनकी भेंट प्रदेश के अनेकों अनेक छात्र-छात्रायें चढ़ गये। विरोध हुआ तब जाकर सरकार कुंभकर्णी नींद से जागी और जांच के आदेश दिये पर निष्पक्ष जांच नहीं हुई। पूर्व में हुये घोटालों की जांच में जिस तरह लीपापोती की गई वही लीपापोती इस मामले में भी की जा रही। मप्र सीबीआई ने नर्सिंग घोटाले की जांच की अब उसके अफसर ही रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार हो रहे हैं। इससे साबित हो रहा कि नर्सिंग घोटाले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच नहीं हुई है।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपनी प्रमुख मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया। राज्यपाल के नाम प्रस्तुत ज्ञापन में एनएसयूआई ने मांग की है कि मप्र के ब्लैक लिस्टेड नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच पुन: की जायें। मप्र सीबीआई के द्वारा समस्त ब्लैक लिस्टेड नर्सिंग कॉलेजों की जांच की गई है। सीबीआई के अफसरों ने रिश्वत लेकर अधिकांश कॉलेजों को उपयुक्त का सर्टिफिकेट देने में जमकर धांधली की है। मप्र सीबीआई के भ्रष्ट अफसरों ने रिश्वत लेने के लिये बिचौलियों का जाल बिछा रखा था।

दिल्ली से चल रही सीबीआई विजिलेंस की जांच में सामने आया है कि अफसर जांच के नाम पर रिश्वत की राशि तय करते थे। घूस लेकर कॉलेजों को उपयुक्त का सर्टिफिकेट देना यह साबित करता है कि पुन: प्रदेश के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ इन कॉलेजों में खिलवाड़ होगा जिस पर रोक लगाना नितांनत आवश्यक है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर की सहमति उपरांत एनएसयूआई नगर अध्यक्ष समर्थ मैद के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में राज्यपाल से सम्पूर्ण ब्लैक लिस्टेड नर्सिंग कॉलेजों की पुन: दिल्ली सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से निगम ग्रामीण अध्यक्ष पीयूष शर्मा, अंकित मेहरा, अंशुल शर्मा, नूर हसन, तालिब खान, नयन एवं शहर एनएसयूआई के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें