Home CITY NEWS 72 लीटर देशी मसाला शराब के साथ युवक गिरफ्तार,पातालेश्वर में हुई चोरी...

72 लीटर देशी मसाला शराब के साथ युवक गिरफ्तार,पातालेश्वर में हुई चोरी का खुलासा..

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

थाना अमरवाडा पुलिस द्वारा 72 लीटर देशी मसाला शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ए.पी. सिंह के निर्देशन में छिंदवाड़ा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थ की तस्करी, विक्रय व अवैध शराब का भंडारण करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का जिले में विशेष अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाडा रविन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमरवाडा द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर तत्काल सूचना पर, दिनाँक 23.05.2024 को ग्राम ढाबा सुखारी रोड वार्ड नंबर 9 अमरवाडा में आरोपी के मकान बाडी से विक्की उर्फ विकास पिता विजेन्द्र साहू आयु 22 साल निवासी वार्ड नंबर 9 सुखारी ढाबा रोड अमरवाडा जिला छिन्दवाडा को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी, दबिश कर पकड़ा जिसके कब्जे से कब्जे से कुल 400 पाव देशी लाल मसाला शराब कुल मात्रा 72 लीटर कीमती लगभग 40,000 हजार रूपये की पाई गई, आरोपी द्वार शराब कहा से लाया है के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अप. क्र. 339/24 कायम कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी :-विक्की उर्फ विकास पिता विजेन्द्र साहू आयु 22 साल निवासी वार्डनंबर 9 सुखारी ढाबा रोड अमरवाडा जिला छिन्दवाडा।

सराहनीय भमिकाः-निरी. राजेन्द्र धुर्वे, उप निरी राजेन्द्र वघेल सउनि द्वारका पाल प्र.आर531 जयसिंह बघेल विशेष भूमिका रही।

धाना कण्डीपरा क्षेत्रांतर्गत पातालेश्वर में हुई चोरी का चंद दिनों में पलिस ने किया खलासा

छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री द्वारा असामाजिक संदिग्ध गतिविधियो व आपराधिक तत्वो, चोरी की वारदातो पर नियंत्रण व निगरानी सुनिश्चित कराये जाने हेतु निरंतर निर्देश व मार्गदर्शन दिये जा रहे है। दिये गये मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन के क्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा अनुभाग स्तर पर नगर पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अजय राणा व थाना प्रभारी कुण्डीपुरा द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर तत्काल सूचना पर दिनांक 16/05/24 की दरम्यान रात्रि में मोक्षधाम मंदिर के पुजारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मोक्षधाम मंदिर पातालेश्वर छिदवाडा से अज्ञात आरोपी द्वारा दो दान पेटी तोडकर करीचन 5000/- रूपये नगदी चोरी कर लिया है, कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना कुण्डीपुरा में अपराध क्रमांक 380/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना कुण्डीपुरा पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना तंत्र सक्रिय कर पुलिस टीम द्वारा पेराबंदी व दबिश देकर संदेही (01) हर्षद पिता फागलाल कहार उम्र 20 साल निवासी जाटाछत्पर थाना चांदामेटा जिला छिंदवाडा एवं (02) बिधि उल्लघन्न कर्ता बालक से विधिपूर्वक पूछताछ कर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया जो उक्त आरोपी के कब्जे से चोरी गई कुल राशि 6000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्पेलेण्डर मो. सा. काले रंग की बिना नंबर की जमी कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी-01- हर्षत पिता फागलाल कहार आम्र 20 साल निवासी जाटाछापर चांदामेटा 02विधिउल्लपन्नकर्ता बालक नफर 01नगदी राशि 6000/- रूपये घटना में प्रयुक्त स्पेलेण्डर मो. सा. काले रंग की बिना नंबरजम संपत्ति-

सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी कुण्डीपुरा निरी. मनोज बघेल, उप निरी धर्मेन्द्र कुशराम, उप निरी आशीष बरकडे, सउनि मनोज रघुवंशी, प्र.आर. संतोष बघेल, प्र आर हरीश वर्मा, आर. जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, गौरव देवालिया आर रवि पडवार, आर अभिषेक ठाकुर आर अखिलेश पंद्रे, आर दीपेश श्रीवास्तव, एवं साइबर से, नितीन ठाकुर, आदित्य रघुवंशी.

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें