बुद्ध पूर्णिमा के दिन यज्ञ के साथ ही वृक्षारोपण का लिया संकल्प,हजारों घरों में हुआ अध्यात्मिक प्रयोग , पर्यावरण संरक्षण में होगा सहायक
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा- वैश्विक संक्रमण को रोकने विश्व शांति,पर्यावरण संरक्षण, वातावरण परिशोधन हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा घोषित नारी शक्तिकरण वर्ष के अंतर्गत माताजी की जन्म सताब्दी नवसृजन महापुरश्चरण के अंतर्गत गायत्री तीर्थ के आह्वान पर विश्व के 100 देशों में 40 लाख घरों में तथा जिला स्तर पर लगभग 21 हजार से अधिक घरों में गायत्री यज्ञ संपन्न हुए जिसमें सभी धार्मिक सामाजिक, संगठन एवं गायत्री परिजनों के सहयोग से संपन्न हुए , इस अवसर पर नशा नहीं करना एवं वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया ।
जिला गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ उपासना जिला प्रभारी अरुण पराड़कर द्वारा बताया गया कि 23 मई 2024 बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर विश्व कल्याण पर्यावरण संरक्षण हेतु पूरे विश्व में एक साथ जिले के प्रत्येक विकासखंड के सभी गांव में गायत्री परिवार एवं अन्य सहयोगी के माध्यम से, गायत्री परजनो के माध्यम से घर घर जाकर, ऑनलाइन ,झूम मीटिंग, फेसबुक, युटुब के माध्यम से यज्ञ कर्मकांड का संचालन शान्तिकुंज हरीद्वार के मनीषियों द्वारा किया गया इस पावन अवसर पर शान्तिकुंज हरीद्वार से गायत्री परिवार प्रमुख आदरणीय श्रद्धेय डा. प्रणव पंड्या जी हरिद्वार द्वारा अपने उद्बोधन में बताया की गायत्री यह वैचारिक विषाक्तता को दूर कर देता है एवं यज्ञ के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण का परिषोधन होता हैं पुरातन काल में जब वेक्सिन, दवाई,टीका नही लगाया जाता था तब ऋषि मनीषीयो द्वारा यज्ञोपेथी के माध्यम से माहामारी का निवारण किया जाता था आज का यह आध्यात्मिक प्रयोग भी समस्त मानव जाति के कल्याण हेतु पूरे विश्व में संपन्न हुआ।
छिंदवाडा जिले में लगभग 21 हजार से अधिक घरों मे यज्ञ संपन्न हुए जिसका विधिवत पंजीयन भी किया गया है,इस आयोजन की मुख्य विशेषता यह रही कि जिन परिजनों को यज्ञ करते नहीं आता उन्होंने यज्ञ सरल विधि ,ऑनलाइन जुड़कर ,मोबाइल पंडित के माध्यम से यज्ञ सम्पन्न किया साथ ही सरल एवं सहज लोगों के द्वारा अपने इष्ट आराध्य पूजन करके अग्नि स्थापना ,24 बार गायत्री मंत्र एवं 5 महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां समर्पित कर पर्यावरण सन्तुलन की कामना के साथ इस आयोजन को लेकर गायत्री परिवार द्वारा मोबाइल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया जिसमें स्कूल के बच्चों धार्मिक संस्थाओं सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्साह और उमंग के साथ अपने-अपने घरों में यज्ञ कर सबके मंगलमय जीवन की प्रार्थना की गई।
इस अवसर अवसर पर जिला समन्वयक दिनेश देशमुख द्वारा बुद्ध पूर्णिमा पर छिंदवाड़ा जिले में ऐतिहासिक आयोजन आज संपन्न हुआ है जिसमें सभी गायत्री परिवार सहित सामाजिक संगठन धार्मिक संगठन के सहयोग हेतु हम आभारी रहेंगे आप सबका यह संयोग निश्चित रूप से इस वैश्विक संकट को दूर करने के लिए कारगर सिद्ध होगा। इस अवसर पर सभी ने एक एक वृक्ष को लगाने का संकल्प लिया।