Home CITY NEWS खाद बीज डिस्ट्रीब्यूटर की पार्टी में नागपुर की बालाओं के डांस के...

खाद बीज डिस्ट्रीब्यूटर की पार्टी में नागपुर की बालाओं के डांस के बीच पुलिस की रेड…छिंदवाड़ा पांढुर्ना के युवा पकड़ाए… आयोजक पर मेहरबान पुलिस..?

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

वाटर पार्क में रात्री 1 बजे अवैध शराब के नशे में मदमस्त होकर डांस पार्टी करते हुए पांढुर्ना के पुरूषों एवं नागपुर की महिलाओं को मुलताई पुलिस ने पकडा, पार्टी के सूत्रधार पर कारवाई नहीं

सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुर्ना । कल रात्रि लगभग 1 बजे मुलताई क्षेत्र में प्रभात पट्टन चौकी के आगे नेचर्स प्राइड वाटर पार्क एंड रिसोर्ट वाटर फाल एण्ड रिसोर्ट में मुलताई पुलिस ने छापामार कारवाई करते हुए पांढुर्ना के 34 पुरूषों और नागपुर की 11 महिलाओं को अवैध रूप से शराब के साथ पार्टी करते हुए पकडा। पुलिस एफआयआर के अनुसार रात्री लगभग 1 बजे इस स्थान पर 34 आदमी और 11 औरतें शराब के नशे में धूत होकर म्युजिक सिस्टम की तेज आवाज में डांस कर रहे थे। कुछ पुरूष एवं महिलाएं हाथों में गिलास लेकर तथा कुछ पुरूष एवं महिलाएं टेबलपर गिलास में बोतले उंडेलते हुए शराब का सेवन कर रहे थे। -ः परदे के पीछे पांढुर्ना का बडा डिस्ट्रब्यूटर :- प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पार्टी पांढुर्ना निवासी खाद एवं बीज के एक बडे डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से अरेंज की गई थी। इसलिए पकडाए आरोपियों में 20 से अधिक पुरूष आरोपी पांढुर्ना नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में खाद बीज की खरीदी एवं बिक्री से जुडे है। सिर्फ 3 आरोपी महाराष्ट्र के वरूड क्षेत्र के है शेष सौंसर तहसील के है। अपना असली नकली माल खपाने हेतु ललचाने के उद्देश्य से इन 34 खाद बीज क्रेताओं को वाटर पार्क में बुलाकर उनके सामने शराब की नदियां बहायी गई, नागपुर से महिलाओं को बुलाकर उन्हें विक्रेताओं के साथ शराब पिलाने एवं नचवाने के पीछे पांढुर्ना के एक बडे खाद बीज के डिस्ट्रब्यूटर की प्रमुख भूमिका रही है। लेकिन आरोपियों में शराब पार्टी के आयोजक पांढुर्ना के डिस्ट्रीब्यूटर का नाम नहीं है। लगता है कि पार्टी के मुख्य सूत्रधार ने पुलिस के साथ तगडी जुगलबंदी कर ली है।

-ः आरोपियों पर लगी है धाराएं :- पुलिस को पूछताछ करने पर पार्क के प्रतिनिधियों ने बताया गया कि अधिकांश पुरूष पांढुर्ना एवं आस पास क्षेत्र के निवासी है और महिलाओ को डांस के लिए नागपुर से बुलाया गया है। मुलताई पुलिस ने इस मामले में बिना लाइसेंस शराब पिलाने, अवैध शराब संग्रहण तथा कोलाहल अधिनियम को लेकर धारा 34(1), 36 (ए), 36 (बी) तथा धारा 7-15 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। के कारण वाटर पार्क के संचालक अमित मुडे के विरूद्ध मामला कायम किया गया हैं। इसके साथ ही आरोपी अमित मुडे को धारा 41 एसीआरपीसी के तहत सूचना नोटिस दिया गया है।

-ः शराब, कांच के गिलास एवं डिस्पेजल जब्त :- मुलताई पुलिस ने पुरूषों एवं नागपुर से बुलाई गई महिलाओं की चल रही शराब एवं डांस पार्टी के मौके पर अवैध शराब, शराब की खाली बोतलें, कांच एवं डिस्पोजल गिलास और पानी की बोतलों का पंचनामा बनाकर जब्त किया। शराब और डांस पार्टी कर रहे 34 पुरूषों एवं 11 महिलाओं को शराब के नशे में मदमस्त होकर पार्टी करने पर धारा 36 (बी) आबकारी अधिनियम के तहत मौके पर धारा 41 एसीआरपीसी के अंतर्गत सूचना पत्र दिए गए।

-ः कारवाई में शामिल पुलिस टीम :-उक्त वाटर पार्क पर की गई छापामार कारवाई के दौरान थाना प्रभारी राजेश सातनकर, एसआय सुनील सरेयाम, एसआय छत्रपाल धुर्वे, एएसआय श्रीराम मांडवी, आर. पुष्पा धुर्वे, प्रआर सोनू ठाकुर, आर मोनिका तिवारी, आर नरेंद्र कुशवाह, आर सत्येंद्र पाल, आर चंद्रकांत, आर विवेक चौरे तथा चालक आर सेवाराम पवार शामिल थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें