Home CITY NEWS छिंदवाड़ा नगर निगम चला इंदौर ननि की राह पर…..पार्ट 3

छिंदवाड़ा नगर निगम चला इंदौर ननि की राह पर…..पार्ट 3

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जिस तरह इंदौर नगर निगम में घोटाले की परतें खुल रही हैं उसी तर्ज पर छिंदवाड़ा नगर निगम में भी घोटाले कोअंजाम दिया गया है छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मै जमकर लापरवाही बरती गई । और जमकर फर्जीबाढ़ा किया गया। और जिम्मेदार चुप्पी सादे हुए हैं।

आनंदम् सोनपुर रोड में आनंदम् प्रोजेक्ट के अंतर्गत 228 एलआईजी मकानों की निविदा 1.5 करोड़ स एसएलटीसी दिनांक 20/08/2018 की स्वीकृत की जाकर दिनांक 14/09/2018 की जनत एसोसिएट गुजरात को कार्यादेश जारी किया गया था। कार्य 0.29 प्रतिशत् कम एसार 2012 आधारित स्वीकृत किया गया था। कार्य की समयावधि वर्षा काल सहित 18 माह अर्थात 13/03/2020 तक नियत थी। ठेकेदार द्वारा 31/12/2021 दिनांक को कार्य पूर्ण किया गया जिसके लिए दिनांक को एमआईसी की स्वीकृति प्राप्त की गई।कार्य का मूल प्राक्कलन मेसर्स आमा कंस्लटेंसी सागर द्वारा बनाया गया था। जिला आधार पर उपरोक्त निविदा एवं कार्यादेश जारी किया गया था।

निविदा विखंडित कर अलग से टेंडर निकाला

इस कार्य की पर्यवेक्षण एजेंसी मेसर्स एजिस इंडिया लिमिटेड है। निर्माण कार्य के दौरान कार्य में अभूतपूर्व विचलन कार्य की मात्रा एवं कार्य की लागत में आने के कारण मूल प्राक्कलन में सम्मिलित कार्य जैसे दाईला, बिजली, वाटर टैंक, आंतरिक विधुत कार्य, रैनवाटर हार्वेस्टिंग, एमएस विन्डों ग्रील, एल्यूमिनियम कार्य आदि को मूल निविदा से अलग कर पृथक से टेण्डर निकाला गया है। उल्लेखनीय है कि मूल टेण्डर में उक्त प्रोजेक्ट के अद्योसरंचना के कार्य भी सम्मिलित थे जिनको भी मूल निविदा से पृथक कर अलग से टेण्डर निकाले गये। मूल टेण्डर एसओआर 2012 से 0.29 प्रतिशत् कन प्राप्त हुयें थे जबकि उसी कार्य के नये टेण्डर 6-6.50 प्रतिशत् अधिक पर स्वीकृत किये गये, इस प्रकार निकाय को उसी कार्य हेतु 07 प्रतिशत की राशि की हानि हुई है।

10.44 करोड़ रू० का अतिरिक्त व्यय

स्पष्ट है कि मूल निविदा के अनुसार जिन आयटमों का कार्य नहीं कराया गया एवं नवीन निविदा से कार्य कराया गया, जिसका अतिरिक्त व्यय निकाय को करना पड़ा। मूल निविदा में जो आयटम सम्मिलित थे जिनका कार्य नहीं कराया गया, उसकी लागत 6.72 करोड़ है। अर्थात् मूল निविदा 32.00 करोड़ से घटकर 25.28 करोड़ की रह गई। जबकि उक्त कार्य का अंतिम देयक 35.72 करोड़ का निर्मित हुआ है। इस प्रकार कार्य में 10.44 करोड़ रू० का अतिरिक्त व्यय किया गया है।

सूत्रों की जानकारी के अनुसार आनंदम प्रोजेक्ट से कुल 49.904 करोड राशि प्राप्त हुई। जबकि इस प्राप्त राशि के विरूद्ध आनंद एसोसियट को 32.089 करोड़ का भुगतान किया गया एवं शेष राशि से समायोजन, पोल शिफ्टिंग, जलप्रदाय पाईपलाईन, पानी टंकी निर्माण एवं अन्य कार्यों में व्यय की गई। इस प्रकार कुल 49.917 करोड़ का व्यय किया गया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें