Home AGRICULTURE Chhindwara News:समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य को लगा ग्रहण

Chhindwara News:समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य को लगा ग्रहण

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।इन दोनों समर्थन मूल्य पर जिले भर में गेहूं ,चना ,मसूर ,सरसों ,के उपार्जन का कार्य चालू है जिसकी अंतिम तिथि 31 मई है परंतु कल शाम से ही किसानों द्वारा बुक किए जाने वाले स्लॉट की बुकिंग पोर्टल पर बंद हो जाने के कारण किसान अपनी उपज समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पा रहे हैं

स्लॉट बुकिंग के संबंध में अंतिम तिथि की सूचना जिला उपार्जन समिति द्वारा किसी भी प्रकार के प्रसार माध्यमों से प्रसारित नहीं की गई जिसके कारण जिले भर के हजारों किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज नहीं बेच पाएंगे ।

पंजीयन करने वाले किसानों को उपार्जन के संबंध में विभाग द्वारा मैसेज के माध्यम से सूचना दी जाती है परंतु स्लॉट बुकिंग बंद होने की अंतिम तिथि की कोई भी सूचना नहीं दी गई किसान तो 31 मई तक अपनी उपज बेचने का मन बना रहे थे।

इस संबंध में जिला अधिकारियों का कहना है कि अंतिम तिथि के 7 से 10दिन पूर्व स्लॉट की बुकिंग बंद हो जाती है वहीं दूसरी ओर किसानों का कहना है कि स्लॉट की बुकिंग बंद होने की कोई भी सूचना हमें किसी भी माध्यम से नहीं मिल पाई है अब हमें सस्ते दामों पर बाजार में अपनी उपज को बेचना पड़ेगा। बार-बार मौसम खराब होने और खरीदी केंद्र में बरदाना ना होने के कारण हम अपनी उपज खरीदी केंद्र पर नहीं ला पाए थे सरकार के द्वारा खरीदी की अंतिम तिथि में और बढ़ोतरी की जानी चाहिए ताकि स्लॉट बुक कर हम अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेच सकें।