Home CRIME दुपहिया सहित शराब तस्कर गिरफ़्तार

दुपहिया सहित शराब तस्कर गिरफ़्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

पांढुर्ना आबकारी ने की कार्यवाही

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा-बुधवार की दोपहर पांढुर्ना रेल्वे अंडर ब्रिज के पास एक शराब तस्कर को गिरफ़्तार करने में सफलता मिली। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई इस कार्यवाही के दौरान मिलन गावण्डे को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ़्तार किया गया। आरोपी मिलन दुपहिया क्रमांक एमपी 28 एम 7738 पर दो प्लास्टिक ट्यूब में साठ लीटर हाथ भट्टी शराब भर तस्करी कर रहा था। आरोपी के कब्जे से बरामद वाहन और शराब का मूल्य 36 हजार है। इस कार्यवाही के दौरान एडीईओ जीएल मरावी, आबकारी आरक्षक अमृत खवसे और श्रद्धा रहगंड़ाले उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें