सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। परासिया तहसील कार्यालय में एक पटवारी को पावती बनवाने के नाम पर 7000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों दबोचा है पटवारी के पास से नगद जप्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है जानकारी अनुसार आवेदक न्यूटन निवासी गुलफाम अंसारी को पावती बनवाना था जिसके एवज में पटवारी कमल गड़ेवाल ने ₹10,000 की मांग की थी इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए पटवारी को रंगे हाथों 7000 रिश्वत लेते हुए दबोच लिया रिश्वत में लिए गए नोट के बाद पटवारी के हाथ धुलाई गए जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। ट्रैप दल में डीएसपी लोकायुक्त, निरीक्षक एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
आरोपी पटवारी