Home CITY NEWS बी ई ओ का अफसरशाही आदेश अतिथि शिक्षकों में आक्रोश

बी ई ओ का अफसरशाही आदेश अतिथि शिक्षकों में आक्रोश

छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड शिक्षा अधिकारी की मनमानी – के.सी.पवार प्रदेश अध्यक्ष

अतिथि शिक्षकों के अप्रैल माह के मानदेय को लेकर जारी किया अफसरशाही आदेश

अतिथि शिक्षकों के साथ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का सौतेला व्यवहार

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:- छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड के शिक्षा विभाग के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने वर्तमान में 8 मई 2024 को हर्रई विकाखण्ड में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के अप्रैल माह के मानदेय को लेकर एक अफसरशाही पत्र जारी किया है। उक्त पत्र में मानदेय पत्रक के साथ उपस्थिति पंजी की छायाप्रति, समय सारिणी की छायाप्रति,डेली डायरी की छाया प्रति में संस्थाप्रमुख, संकुल प्राचार्य तथा जनशिक्षक के हस्ताक्षर सहित जानकारी माँगी गई है। जबकि यह जानकारी माँगने हेतु प्रदेश/संभाग/जिला स्तर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। और इनके अलावा प्रदेश और जिले के किसी भी विकासखण्ड शिक्षाधिकारी ने ऐसी जानकारी माँगने हेतु ऐसा कोई भी पत्र जारी नही किया है। और इसके पहले भी ऐसी कोई जानकारी शिक्षा विभाग द्वारा नही माँगी गई है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री के.सी.पवार ने बताया कि आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी की मनमानी और अफसर शाही आदेश की घोर निंदा करता है। उक्त आदेश के जारी होने से प्रदेश के अतिथि शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।