Home MORE विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस जुन्नारदेव -सिविल न्यायालय जुन्नारदेव द्वारा शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनोतिया में विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बच्चों को कानून संबंधी जानकारी दी गई एवं अपराधों से बचने के लिए जागरूक रहने की सलाह दी गई जिसमें सिविल न्यायालय जुन्नारदेव के न्यायधीश श्री राहुल डोंगरे महोदय जी , अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री सलीममुद्दीन जी,पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री मनोज पवार जी और श्री आनंद राव लोखंडे जी श्री चौरिया सर जी श्री संतोष यदुवंशी जी श्री राहुल जैन सर,श्रीमती डिंपल कन्नौजिया मेडम श्री राजीव गौतम सर,श्री साजिद शाह सर एवं संस्था के समस्त शिक्षक और शिक्षिका समस्त छात्र एवं छात्राएं इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें