Home MORE छिंदवाड़ा स्वाभिमान यात्रा एक जनआंदोलन

छिंदवाड़ा स्वाभिमान यात्रा एक जनआंदोलन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा :- चौरई विधानसभा के ग्राम कुंडा से चौरई तक भारतीय जनता पार्टी की छिंदवाड़ा स्वाभिमान यात्रा निकली जिसमें हजारों की संख्या में चौरई के नागरिक एवं कार्यकर्ता शामिल थे और इस यात्रा के माध्यम से जिला भाजपा के द्वारा जिला भाजपा का जो उद्देश्य है कि जिले के एक-एक नागरिक के स्वाभिमान के लिए भारतीय जनता पार्टी लड़ाई लड़ रही है और उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह यात्रा निकाली गई जिले के समस्त नागरिकों के सम्मान के लिए छिंदवाड़ा स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही है विवेक बंटी साहू ने कहा कि चौरई में साढ़े 3 हजार करोड़ रूपये का माचागोरा डेम देकर के माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने लाखों किसानों को समृद्धि देने का काम किया है । आज केन्द्र की मोदी सरकार की विभिन्न योजनाएं है उससे हर एक गरीब के घर तक उन योजनाओं का लाभ मिल रहा है अब छिंदवाड़ा का भाजपा का एक कार्यकर्ता लोकसभा में छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगा
पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने छिंदवाड़ा स्वाभिमान यात्रा में जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा स्वाभिमान यात्रा एक जन आंदोलन बनके उभरा है । छिंदवाड़ा स्वाभिमान यात्रा एक-एक नागरिकों के सम्मान की यात्रा है । श्री पंडित रमेश दुबे ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले का विकास हुआ है तो वह भाजपा की सरकार में हुआ है । भाजपा की शिवराज सरकार ने विशेषकर छिंदवाड़ा जिले को विकास के लिए हर कदम साथ दिया है । जिले के नेताओं ने जब-जब शिवराज सरकार से छिंदवाड़ा जिले के विकास के लिए मांग की है वह पूरा करने का काम शिवराज सरकार ने किया है । चाहे वह पानी की समस्या हो या किसानों की समस्या हो, सड़क की समस्या हो उन्होंने हर कदम साथ दिया है । केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर गरीब को इसका लाभ मिल रहा है । राज्य की शिवराज सरकार एवं केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार हर वर्ग के गरीबों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद कर रही है चाहे वह लाडली लक्ष्मी योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस, शौचालय, आयुष्मान कार्ड में 5 लाख रूपये तक का फ्री ईलाज, पक्का मकान बनाने की हो हर गरीबों के लिए भाजपा की सरकार काम कर रही है जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नानाभाउ मोहोड़, नत्थनशाह कवरेती, आशीष ठाकुर, उत्तम ठाकुर,  परमजीत विज, राहुल मोहोड़, ठाकुर प्रियवर सिंह, कमलेश उइके, शिव मालवी, सत्येन्द्र तिवारी, संदीप मोहोड़, अनुज पाटकर, अलकेश लाम्बा, दिनेशकांत मालवीय, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र चौरे, शैलेन्द्र रघुवंशी, कमलेश वर्मा, कामेन्द्र ठाकुर, लक्ष्मीकांत नागरे, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला सहित बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें